Saturday - 26 October 2024 - 11:15 AM

थमता नहीं दिख रहा विवाद, मिजोरम बॉर्डर पर 4 हजार कमांडो तैनात करेगा असम

जुबिली न्यूज डेस्क

असम और मिजोरम के बीच विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। सीमा विवाद को लेकर दोनों राज्यों की पुलिस के बीच हुई खूनी झड़प के बाद हालात सामान्य नहीं है।

दोनों राज्यों के बीच सीमा पर तनाव बना हुआ है। इस बीच असम सरकार ने मिजोरम की सीमा पर 4,000 सैनिकों की तैनाती का फैसला लिया है।

वहीं केंद्र सरकार की ओर से दोनों राज्यों के बीच तनाव को खत्म करने के प्रयास शुरू कर दिया गया है। केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने बुधवार को असम और मिजोरम के मुख्य सचिवों और डीजीपी की बैठक बुलाई है। इस बैठक में दोनों राज्यों के बीच शांति का फॉर्मूला निकालने पर बात होगी।

यह भी पढ़ें :  स्थानांतरण में धांधली करने के आरोप में निदेशक आंतरिक लेखा परीक्षा फंसी

यह भी पढ़ें :  Tokyo Olympics Medal Tally: कैसा रहा भारत का प्रदर्शन

वहीं मंगलवार को संसद में दिए बयान में गृह मंत्रालय की ओर से इस विवाद को लेकर कहा गया कि दोनों राज्यों के बीच मतभेद बातचीत और आपसी सहयोग से ही सुलझ सकते हैं। केंद्र सरकार इन विवादों को हल करने के लिए मध्यस्थ के तौर पर अपनी भूमिका अदा कर सकती है।

वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि वह इनर लाइन फॉरेस्ट रिजर्व में अतिक्रमण का विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। इसके अलावा मिजोरम सीमा पर 4,000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी।

इतना ही नहीं बेहद सख्त लहजा अपनाते हुए सीएम सरमा ने कहा कि वह असम की एक इंच जमीन भी पड़ोसी राज्यों की ओर से अतिक्रमण नहीं होने देंगे।

यह भी पढ़ें : यूपी के बाराबंकी में सड़क दुर्घटना में 18 की मौत, कई घायल

यह भी पढ़ें : पांच से अधिक बच्चों वाले ईसाई परिवार को आर्थिक मदद देगा ये चर्च

असम के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘सैटलाइट इमेजों से पता चलता है कि झूम खेती के लिए सड़कों का निर्माण किया जा रहा है और जंगल साफ कर दिया गया है। सीमा के आसपास यह काम किया जा रहा है, जिसकी परमिशन नहीं दी जा सकती। हम उच्चतम न्यायालय का रुख करेंगे ताकि जंगलों की सुरक्षा की जा सके। इसके अलावा हम 4,000 कमांडोज की भी तैनाती करेंगे।’

यह भी पढ़ें : Tokyo Olympics : जोरदार पंच जड़ लवलीना बॉक्सिंग में जगायी मेडल की उम्मीद

यह भी पढ़ें :  संसद में विपक्ष के हंगामे पर मोदी ने कहा-कांग्रेस का असली चेहरा…

वहीं सीआरपीएफ के सूत्रों का कहना है कि फोर्स की ओर से हिंसा प्रभावित इलाकों में शांति स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। मंगलवार को सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह ने सीनियर अफसरों की एक मीटिंग बुलाई थी, जिसमें हिंसा वाले इलाकों में शांति स्थापित करने को लेकर बात की गई।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com