Saturday - 26 October 2024 - 2:39 PM

संसद में विपक्ष के हंगामे पर मोदी ने कहा-कांग्रेस का असली चेहरा…

जुबिली न्यूज डेस्क

संसद का मॉनसून सत्र शुरू हुए एक सप्ताह से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन विपक्ष के हंगामे की वजह से कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है।

विपक्ष के हंगामे से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खासा नाराज हैं। उनकी नाराजगी आज बीजेपी संसदीय दल की बैठक में दिखी।

मंगलवार को पीएम मोदी बीजेपी संसद में बीजेपी संसदीय दल के नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान वह कांग्रेस पर जमकर बरसे।

मोदी ने अपने सांसदों से साफ कहा कि कोरोना पर जब बैठक बुलाई गई तो कांग्रेस ने इसका बहिष्कार किया और तो और दूसरे दलों को भी इसमें आने से रोका। कांग्रेस संसद नहीं चलने दे रही है। ऐसे में सांसद जनता और मीडिया को कांग्रेस का असली चेहरा दिखाए।

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और वी मुरलीधरन की ओर से बीजेपी संसदीय दल की बैठक के दौरान यह बताया गया कि बीते सप्ताह लोकसभा और राज्यसभा में क्या-क्या हुआ।

इसके बाद प्रधानमंत्री ने पार्टी सांसदों से कहा कि वे जनता और मीडिया के सामने कांग्रेस का असली चेहरा लाएं कि किस तरह वे न तो बैठकों में शामिल हो रहे हैं और न ही सदन में कोई काम होने दे रहे हैं।

संसद में विपक्ष के हंगामे के कारण सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है। विपक्ष पेगासस जासूसी मामले और कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर हंगामा कर रहा है।

सोमवार को भी विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही छह बार स्थगित करनी पड़ी थी। इस दौरान विपक्षी पार्टी के सांसदों ने पोस्टर लेकर सदन में पूरे दिन हंगामा जारी रखा था।

यह भी पढ़ें : कुंद्रा को पहले ही हो गया था गिरफ्तारी का अंदाजा, इसलिए किया था ये काम

यह भी पढ़ें : Tokyo Olympics : स्पेन से मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम की बड़ी जीत

यह भी पढ़ें :  कोरोना को लेकर चीन का नया राग, कहा-अमेरिका की लैब से…

ऐसा ही कुछ आज भी हुआ। राज्यसभा में टीएमसी के सांसदों के हंगामे के बाद कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित करनी पड़ी।

दरअसल विपक्ष की मांग है कि सदन की कार्यवाही तब तक नहीं होने दी जाएगी जब तक पेगासस फोन हैक मामले पर चर्चा कराने और इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग पूरी नहीं की जाती।

राज्यसभा चेयरमैन वेंकैया नायडू के अनुसार, लगातार पांचवें दिन विपक्ष के हंगामे की वजह से 90 सांसद जनहित से जुड़े मुद्दों को नहीं उठा सके।

मालूम हो कि संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन जब पीएम मोदी लोकसभा में नए मंत्रियों का परिचय करवा रहे थे तब भी विपक्ष के हंगामे की वजह से उन्हें बीच में ही रुकना पड़ा था।

यह भी पढ़ें : आमिर खान की बेटी आइरा की इस तस्वीर की क्यों हो रही है चर्चा

यह भी पढ़ें : पेगासस पर जांच से क्यों बच रही है मोदी सरकार

यह भी पढ़ें :  असम-मिजोरम के बीच आखिर किस बात का है तनाव

पीएम मोदी ने बीते हफ्ते भी संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि विधानसभा चुनावों में हार के बावजूद कांग्रेस की नींद नहीं खुली है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com