जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर बड़ी जानकारी आ रही है। जानकारी के मुताबिक नागरिकता संशोधन एक्ट(CAA) के नियम को लेकर सरकार ने कहा है कि ये अभी तक तैयार नहीं हो पाये है।
इसको तैयार करने में अभी छह महीने का वक्त और लग सकता है। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को संसद में बताया है कि नियमों को गढऩे के लिए अतिरिक्त 6 महीने का वक्त लग सकता है।
इसलिए अतिरिक्त 6 महीने का वक्त मांगा है। संसद में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 9 जनवरी, 2022 तक का वक्त मांगा है ताकि नागरिकता संशोधन एक्ट के तहत नियमों को तैयार किया जा सके।
यह भी पढ़ें : कुंद्रा को पहले ही हो गया था गिरफ्तारी का अंदाजा, इसलिए किया था ये काम
यह भी पढ़ें : Tokyo Olympics : स्पेन से मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम की बड़ी जीत
यह भी पढ़ें : कोरोना को लेकर चीन का नया राग, कहा-अमेरिका की लैब से…
लोकसभा में कांग्रेस ने पूछा ये सवाल
इस नियम को लेकर लोकसभा में कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने सरकार से सवाल पूछा कि क्या केंद्र सरकार ने CAA के नियमों को नोटिफाई करने की कोई अंतिम तारीख तय की है। अगर हां तो वो क्या हैं, अगर नहीं तो अभी तक क्यों नहीं की गई हैं।
यह भी पढ़ें : हैदराबाद में 127 लोगों से यूआईडीएआई ने मांगा नागरिकता का सबूत
यह भी पढ़ें : पुलिसवालों में क्यों बढ़ रही आत्महत्या की प्रवृत्ति?
CAA के बारे में
पहली बार सरकार ने नागरिकता संशोधन एक्ट को 2019 में पेश किया था। गौरतलब है कि नागरिकता संसोधन कानून में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भारत आने वाले गैर मुस्लिम शरणार्थियों को आसानी से नागरिकता देने का प्रावधान है, लेकिन केरल सहित राज्य राज्य इसके खिलाफ प्रस्ताव पारित कर चुके हैं। उनका कहना है कि यह कानून संविधान के खिलाफ है।
इतना ही नहीं विपक्ष भी इस कानून के खिलाफ है। जब इसे कानून का रूप दिया जाता उससे पहले ही कोरोना वायरस का मामला ज्यादा बढ़ गया और अब सरकार इसको लेकर अब छह माह का वक्त मांग रही है।