Tuesday - 29 October 2024 - 11:31 PM

शुभेन्दु व दिलीप घोष पर भड़ास निकालने वाले भाजपा सांसद ने अब क्या कहा?

जुबिली न्यूज डेस्क

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से भाजपा में घमासान मचा हुआ है। जिस तरह के हालात है उससे तो यही लग रहा है कि यह विवाद हाल-फिलहाल अभी थमेगा नहीं।

भाजपा में लंबे समय से भगदड़ मची हुई है। टीएमसी छोड़कर भाजपा में आए नेता-कार्यकर्ताओं का टीएमसी में जाने का सिलसिला बना हुआ है। अब एक नया मामला सामने आया है।

बीजेपी नेता शुवेंदु अधिकारी, सौमित्र खान और दिलीप घोष .

पश्चिम बंगाल भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष सौमित्र खान ने भाजपा नेता शुभेन्दु अधिकारी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर जमकर भड़ास निकाला था। अब खान ने सोशल मीडिया पर अपने बयान को लेकर सार्वजनिक माफी की पेशकश की है। साथ ही उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ मिलकर संघर्ष करने की बात भी कही।

युवा मोर्चा की कार्यकारिणी की बैठक में सांसद सौमित्र खान ने कहा कि युवा मतलब लड़ाई है। कभी-कभी गलतियां भी होगी। फेसबुक पर व्यक्तिगत विचार को पोस्ट करना मेरी गलती थी।

सांसद ने इसे भयंकर भूल बताया। उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। सौमित्र खान ने फेसबुक लाइव पर नंदीग्राम से भाजपा विधायक व बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेन्दु अधिकारी के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया था। उन्होंने कहा था कि अधिकारी बड़े नेता होने का नाटक कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जब वो तृणमूल में थे तब भी ऐसे ही थे। उन्हें लगता है कि अकेले उन्होंने ने ही पार्टी के लिए योगदान दिया था। पूरी पार्टी एक जिले में घूम रही है।

मालूम हो कि सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल विधानसभा चुनाव के समय टीएमसी में शामिल हो गयी थी, जिसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था।

यह भी पढ़ें : टोक्यो ओलंपिक DAY-3: भारत की बेटियों ने जिंदा रखी पदक की उम्मीद

यह भी पढ़ें :  डंके की चोट पर : लाशों के बीच वो लड़की और …

वहीं बंगाल में चुनाव उपरांत हुई हिंसा के खिलाफ एक सप्ताह तक विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान करते हुए बीजेपी ने रविवार को कहा कि ‘तृणमूल कांग्रेस के गुंडे’  कलकत्ता उच्च न्यायालय और एनएचआरसी की चेतावनियों के बावजूद उसके कार्यकर्ताओं पर हमले जारी रखे हुए हैं।

यह भी पढ़ें : वुहान लैब का ऑडिट कराने से चीन ने किया इंकार

यह भी पढ़ें :  क्या कांग्रेस ने ममता को दिया जोरदार झटका

प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया कि दो मई को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी की गुप्त साजिश के तहत किए हमले में भगवा पार्टी के कम से कम 30 सदस्य मारे गए हैं।

भाजपा की युवा इकाई के कार्यक्रम में शामिल हुए घोष ने कहा कि उनकी पार्टी ‘ पश्चिमबंगा बंचाओ सप्तोह’  (पश्चिम बंगाल बचाओ सप्ताह) कार्यक्रम के तहत राज्य के विभिन्न हिस्सों में नौ से 16 अगस्त के बीच रैली निकालेगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com