जुबिली स्पेशल डेस्क
टोक्यो ओलम्पिक शुरू हो गया है। खेलों के इस सबसे बड़े महाकुंभ के दूसरे दिन भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारत की मीराबाई चानू ने भारत को पहला पदक दिलाया है।
उन्होंने वेटलिफ्टिंग में बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए देश के लिए सिल्वर मेडल हासिल किया है। दूसरी ओर हॉकी में भी भारत ने शानदार शुरुआत की है।
पुरुष हॉकी टीम ने एक गोल से पिछडऩे के बाद वापसी करते हुए भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने गोलकीपर पीआर श्रीजेश के शानदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड को एक बेहद रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हरकार टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है जबकि विश्व चैम्पियन नीदरलैंड्स ने भारतीय महिला टीम को पहले मुकाबले में 5-1 से हरा दिया। भारत की तरफ से कप्तान रानी रामपाल ने एकमात्र गोल किया।
शूटर सौरभ चौधरी 10 मीटर एयर पिस्टल में शानदार शुरुआत की लेकिन वो मेडल जीतने में नाकाम रहे। दरअसल क्वालीफाइंग राउंड में टॉप पर रहने के बावजूद फाइनल में सातवें स्थान पर रहे।

अब भारतीय महिला हॉकी टीम का अगला मुकाबला 26 जुलाई को जर्मनी से होगा। अगर मेडल टैली की बात की जाये तो मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में भारत के लिए सिल्वर जीता। उनके इस मेडल की बदौलत भारत अभी पांच देशों के साथ संयुक्त पांचवें स्थान पर है। चीन शीर्ष पर कायम है।
भारत के मुक्केबाज विकास कृष्णन ने निराश किया है। भारतीय उम्मीदों का बोझ उनपर था लेकिन विकास कृष्णन को जापान के ओकाजावा ने हराकर बाहर कर दिया है। जापानी बॉक्सर से कृष्णन को 5-0 से पराजित किया है।
.@nagalsumit – the first Indian to advance to the second round of men's singles #Tennis at the #Olympics since @Leander did it at Atlanta 1996! 👏🎾 #IND
Next up, @DaniilMedwed! #BestOfTokyo | #Tokyo2020 | #StrongerTogether | #UnitedByEmotion pic.twitter.com/VeRcih23Dl
— Olympic Khel (@OlympicKhel) July 24, 2021
उधर टेनिस में भारत के लिए अच्छी खबर यह रही कि सुमित नागल दूसरे दौर में पहुंच गए है।
टेबल टेनिस के मिक्स्ड टीम इवेंट में हार के बाद मनिका बत्रा ने व्यक्तिगत स्पर्धा में जीत दर्ज करते हुए दूसरे राउंड में जगह बनाई है। उन्होंने यह मुकाबला 11-7,11-6,12-10,11-9 से अपने नाम किया।