शिल्पा शेट्टी के घर राज कुंद्रा को लेकर पहुंची क्राइम ब्रांच टीम
जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। पोर्नोग्राफी रैकेट केस में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा सलाखों के पीछे हैं। इस मामले में उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।
अब जानकारी मिल रही है कि राज कुंद्रा को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम शिल्पा शेट्टी के घर पहुंची है। कहा जा रहा है कि राज कुंद्रा के सामने बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से पूछताछ की जा सकती है।
बता दें कि उनकी पत्नी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा संग विआन कंपनी की डायरेक्टर बतायी जा रही है। ऐसे में उनसे पूछताछ की बात सामने आ रही है।
जब से इस केस में राज कुंद्रा का नाम सामने आया है कई अभिनेत्रियों ने उनके खिलाफ गंभीर आरोप भी लगाए हैं। कुंद्रा को लेकर हर दिन नये खुलासे हो रहे हैं। उधर इस पूरे मामले में राज कुंद्रा हाईकोर्ट भी पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें : पोर्नोग्राफी मामले में खुलासा, टॉपलेस, न्यूड सीन्स शूट से पहले …
यह भी पढ़ें : पूनम पांडे से लेकर शर्लिन चोपड़ा का राज कुंद्रा से खास कनेक्शन
उन्होंने कहा है कि 41A नोटिस मुंबई पुलिस द्वारा उन्हें नहीं दिया गया था. 41A नोटिस, पुलिस के सामने पेशी के लिए होता है। इस नोटिस के मिलने के बाद इसके नियमों का पालन व्यक्ति को करना पड़ता है।
अगर व्यक्ति ऐसा करता है तो उसे अपने आरोपों के लिए गिरफ्तार नहीं किया जा सकता, लेकिन उसे रिकॉर्डिंग के लिए ले जाया जा सकता है। हालांकि अगर व्यक्ति नोटिस के नियमों को नहीं मानता तो उसकी गिरफ्तारी हो सकती है।
बीते सोमवार को राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था और तभी से वह सलाखों के पीछे है। कुंद्रा के अलावा इस मामले में और भी कई लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। मामले की सुनवाई अदालत में जारी है।
एक रिपोर्ट में तो यह भी दावा किया गया कि राज कुंद्रा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिसवालों को 25 लाख रुपये की रिश्वत भी दी थी।