जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। राज्यसभा में केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव से कागज छीनकर फाडऩे वाले टीएमसी सांसद शांतनु सेन को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल टीएमसी सांसद शांतनु सेन को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही शांतनु सेन मौजूदा सत्र के बाकी सेशन का हिस्सा नहीं होंगे। सस्पेंशन के बाद राज्यसभा के सभापति ने उन्हें सदन से बाहर जाने को कहा है।
यह भी पढ़ें : चीनी राष्ट्रपति ने अचानक किया तिब्बत का दौरा
यह भी पढ़ें : नहीं थम रहा रैना के बयान पर मचा बवाल, जानिए क्या कह रहे हैं लोग
यह भी पढ़ें : दैनिक भास्कर के कार्यालयों पर इनकम टैक्स की रेड
इस घटना के फौरन बाद शुक्रवार को शांतनु सेन को सदन की बाकी कार्यवाही से बाहर रखने के लिए प्रस्ताव सामने आया था और इसके बाद सभापति ने इसी प्रस्ताव पर एक्शन लिया है।
क्या था पूरा मामला
मामला गुरुवार का है जब राज्यसभा की कार्यवाही चल रही थी तभी सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव के हाथों से कागज छीन कर टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने उसे फाड़ दिया था।
यह भी पढ़ें : सिद्धू की ताजपोशी में जा रहे तीन कांग्रेसियों की बस हादसे में मौत, 20 घायल
यह भी पढ़ें : अमेरिका : वॉशिंगटन डीसी में रेस्टोरेंट के बाहर हुई फायिरंग
इतना ही नहीं उसने हवा में फेंक दिया था। इस दौरान सदन में जमकर हंगामा हुआ था। दूसरी ओर सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव सदन में विपक्ष के आरोपों पर अपना बयान दे रहे थे।
कौन हैं शांतनु सेन
शांतनु सेन टीएमसी सांसद है और पेशे से एक डॉक्टर है। इसके आलावा टीएमसी सांसद शांतनु सेन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें : क्यों चर्चा में हैं इन राज्यों के शिक्षामंत्री?
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री पद से हटाने की अटकलों पर क्या बोले येदियुरप्पा