जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. पंजाब कांग्रेस के लिए एक अच्छी खबर है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच खिंची तलवारें अब म्यान में जाती हुई दिखाई दे रही हैं. जानकारी मिली है कि 23 जुलाई को नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे. इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह भी शामिल होंगे.
23 जुलाई को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभालने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस भवन पहुंचेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह और पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत अन्य कांग्रेस विधायकों के साथ वहां मौजूद रहेंगे. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने सभी कांग्रेस विधायकों और सांसदों को सुबह 10 बजे चाय पर आमंत्रित किया है. चाय के बाद सभी लोग कांग्रेस अध्यक्ष के पद ग्रहण समारोह में शामिल होने जायेंगे.
यह भी पढ़ें : दिल्ली से काशी तक बुलेट ट्रेन दौड़ाने की तैयारी
यह भी पढ़ें : माचिस की डिबिया में आया नक्सली का सन्देश, फिर उसके बाद…
यह भी पढ़ें : तलवार कैप्टन के हाथ में भी है और सिद्धू के भी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : फूलन देवी के बहाने से…
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के कड़े विरोध के बावजूद सोनिया गांधी ने सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कमान सौंपी है. सिद्धू की नियुक्ति के बाद भी कैप्टन इस बात पर अड़े थे कि जब तक सिद्धू उनसे माफी नहीं मांगेंगे तब तक वह नहीं झुकेंगे. कांग्रेस आलाकमान के दखल के बाद कैप्टन के सुर नरम पड़े हैं और पंजाब कांग्रेस में चल रहे युद्ध के खात्मे के संकेत मिल रहे हैं.