जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ में निर्मल टैक्सटाइल्स के मालिक के घर माचिस की डिबिया में पहुंचा 20 लाख की रंगदारी देने का निर्देश तो पूरे परिवार के पैरों तले ज़मीन खिसक गई. रंगदारी मांगने वाले ने खुद को नक्सली बताते हुए इस बारे में किसी को भी कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी के साथ ही घर को आरडीएक्स के ज़रिये उड़ा देने की धमकी दी गई थी.
धमकी वाली चिट्ठी पाते ही निर्मल टैक्सटाइल्स का मालिक राजू देवांगन माचिस की डिबिया लेकर राजनन्दगाँव के एसपी डी.श्रवणकुमार के सामने पहुँच गए. इलाका क्योंकि नक्सल प्रभावित है इसलिए पुलिस फ़ौरन सक्रिय हो गई. राजू देवांगन के घर के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो एक व्यक्ति सफ़ेद रंग की बाइक में आता दिखाई दिया. इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं जुट पाई तो चिट्ठी में बताई गई जगह पर पुलिस ने निगाहें गड़ा दीं और वहां पर एक बैग भी रखवा दिया. बैग उठाने के लिए जैसे ही एक व्यक्ति वहां पहुंचा उसे पुलिस ने दबोच लिया.
यह भी पढ़ें : तलवार कैप्टन के हाथ में भी है और सिद्धू के भी
यह भी पढ़ें : यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह की हालत नाजुक, सांस लेने में आ रही समस्या
यह भी पढ़ें : यूपी में स्थाई रोज़गार की कोशिशें असर दिखाने लगी हैं
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : फूलन देवी के बहाने से…
पकड़े गए युवक मनीष से पूछताछ हुई तो हैरत में आने की बारी पुलिस की थी. यह युवक राजू देवांगन का ही नौकर था. उसकी दुकान में काम करता था. उसे अपने मालिक के बारे में काफी जानकारी थी. वह आये दिन नक्सलियों के नाम से चिट्ठियां लिखकर खुद ही अपने मालिक के यहाँ डाल आता था. रुपये से भरा बैग लेने जाते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया. अब उससे कड़ाई से पूछताछ हो रही है.