Monday - 28 October 2024 - 1:09 AM

बकरीद : केरल सरकार के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट हुआ नाराज

जुबिली न्यूज डेस्क

देश की शीर्ष अदालत ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर केरल सरकार के बकरीद के लिए कोरोना प्रतिबंधों में ढील देने के फैसले को ‘एकदम अनावश्यक’ बताया है।

अदालत ने विजयन सरकार की खिंचाई करते हुए कहा कि उसका व्यापारियों के दबाव के आगे झुक जाना दिखाता है कि काम किस दयनीय हालत में हो रहा है।

 

सुप्रीम कोर्ट ने साथ ही सरकार को चेतावनी दी कि अगर इन रियायतों की वजह से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े तो वो उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें : जारी है सियासी अदावत…कैप्टन ने रखी लंच पार्टी लेकिन सिद्धू को न्योता नहीं

यह भी पढ़ें : अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा गिरफ्तार 

न्यायाधीश आरएफ नरीमन और बीआर गवई की पीठ ने कहा कि देश के नागरिकों को केरल सरकार के दिए फैसले जैसे कदमों से महामारी के सामने खुला छोड़ दिया गया है।

कोर्ट ने कहा,”हम केरल सरकार को निर्देश देते हैं कि वो संविधान के अनुच्छेद 21 के अंतर्गत दिए गए जीने के अधिकार पर ध्यान दे।”

सोमवार को शीर्ष अदालत ने केरल सरकार से इस सप्ताह बकरीद के त्योहार के लिए कोरोना को लेकर लागू पाबंदियों में छूट देने के उसके फैसले पर जवाब मांगा था।

यह भी पढ़ें : कोरोना की ‘वार्म वैक्सीन’ बनाने के करीब पहुंचे भारतीय वैज्ञानिक    

 

दरअसन केरल में विजयन सरकार ने पिछले सप्ताह तीन दिनों के लिए कोविड प्रोटोकॉल से जुड़ी पाबंदियों में ढील देने का फैसला किया था जिसका कई लोगों और संगठनों ने विरोध किया था।

यह भी पढ़ें :कर्नाटक : नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं के बीच बीजेपी अध्यक्ष का ऑडियो वायरल

यह भी पढ़ें : कैडबरी की चॉकलेट में बीफ की क्या है सच्चाई?  

केरल के सीएम पिनराई विजयन ने कहा था कि प्रदेश में बकरीद 21 जुलाई को मनाई जा रही है, इसे देखते हुए कपड़े, जूते-चप्पलों, जूलरी, फैंसी सामानों, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, सभी तरह के रिपेयरिंग शॉप और अन्य जरूरी चीजों की दुकानें 18, 19 और 20 जुलाई को सुबह सात बजे से रात आठ बजे तक खुली रहेंगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com