जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक ऐसा डेयरी फ़ार्म बनने जा रहा है जिसमें इंसानों के हिस्से का काम रोबोट को सौंपने की तैयारी है. इस डेयरी फ़ार्म में आपको गायें तो दिखाई देंगी लेकिन इंसान नाम का जीव यहाँ नज़र नहीं आएगा. पशुओं को चारा डालने से लेकर उनका गोबर हटाने टाक का काम रोबोट करेंगे. जानवरों के बीच साफ़-सफाई का काम निबटाने के बाद यही रोबोट जानवरों का दूध दुहने का काम भी करेंगे.
भारत सरकार की मदद से हिमाचल में बनने वाले इस हाईटेक डेयरी फ़ार्म पर करीब 44 करोड़ रुपये लागत आयेगी. केन्द्र सरकार ने इसमें से 38 करोड़ रुपये जारी भी कर दिए हैं. छह करोड़ रूपए हिमाचल सरकार खर्च करेगी. यह डेयरी फ़ार्म दस एकड़ क्षेत्रफल में होगा और यहाँ 300 हाईब्रिड देसी गायें रहेंगी. हिमाचल का यह सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस फ़ार्म ट्रेनिंग सेंटर के रूप में भी काम करेगा.
यह भी पढ़ें : नीतीश कुमार के जनता दरबार में जाएंगे तेजस्वी यादव
यह भी पढ़ें : …जब बारात लेकर दूल्हा के घर पहुंची दुल्हन
यह भी पढ़ें : जिस यूनीवर्सिटी में पढ़ाई की उसी में सुपुर्दे-ए-ख़ाक होंगे दानिश सिद्दीकी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : फूलन देवी के बहाने से…
हिमाचल प्रदेश के इस पहले हाईटेक डेयरी फ़ार्म को लेकर राज्य का पशुपालन विभाग भी काफी उत्साहित है. विभागीय अधिकारी भूमि हस्तांतरण कराने की कोशिश में जुटे हुए हैं. विभाग के नाम ज़मीन ट्रांसफर होते ही इस हाईटेक डेयरी फ़ार्म का सपना साकार होने लगेगा.