Thursday - 1 August 2024 - 11:33 AM

शुभेंदु ने बताया भाजपा क्यों हारी बंगाल चुनाव

जुबिली न्यूज डेस्क

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद से ही भाजपा में खींचतान मची हुई है। जहां तृणमूल कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए कार्यकर्ताओं का टीएमसी में जा रहे हैं तो वहीं भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के बढ़ते कद से पार्टी में ही कई नेताओं में नाराजगी है।

नंदीग्राम सीट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हराकर शुभेन्दु ने भले ही पार्टी में अपनी धाक बनाई हो लेकिन बंगाल चुनावों में भाजपा वैसा प्रदर्शन नहीं कर सकी जैसा वह दावा कर रही थी।

वहीं इस हार का ठीकरा भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने अपने ही पार्टी के नेताओं के सिर पर फोड़ा है। बंगाल में में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने बयान दिया है कि बंगाल चुनाव में बीजेपी कुछ नेताओं के ‘अतिविश्वास’ यानी ओवरकॉन्फिडेंस के चलते हारी है।

अधिकारी ने कहा कि पार्टी के कई नेताओं को यह लगने लगा था कि बीजेपी 170 से ज्यादा सीटों पर जीतने वाली है, जबकि जमीनी हकीकत पर किसी ने गौर नहीं किया।

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : फूलन देवी के बहाने से… 

यह भी पढ़ें : …जब बारात लेकर दूल्हा के घर पहुंची दुल्हन 

पूर्वी मेदिनापुर जिले के चांदीपुर इलाके में भाजपा की एक बैठक दौरान शुभेंदु अधिकारी ने यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि अति विश्वास की वजह से ही राज्य में उभरती जमीनी स्थिति को समझने में चूक हो गई।

इस मौके पर अधिकारी ने कहा, ‘हमने पहले दो चरणों के चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन हमारे कई नेता आत्मसंतुष्टि और अतिविश्वास से घिर गए। उन्होंने यह मानना शुरू कर दिया था कि बीजेपी 170-180 सीटें जीतने वाली है, लेकिन उन्होंने जमीनी कार्य नहीं किया। इसकी कीमत चुकानी पड़ी।’

यह भी पढ़ें :  बड़ी खबर : पंजाब कांग्रेस के नए ‘कैप्टन’ बने सिद्धू 

शुभेन्दु ने यह भी कहा कि लक्ष्य निर्धारित करने के साथ ही जमीनी स्तर पर काम करना भी जरूरी है, जिसके लिए मेहनत करनी पड़ती है।

यह भी पढ़ें :  …तो पेगासस के जरिए हुई इन पत्रकारों की जासूसी!

यह भी पढ़ें : IND vs SL ODI : भारत की जीत के ये रहे हीरो

वहीं भाजपा नेता के इस बयान पर तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, भाजपा झूठी खुशी मना रही थी। उसके कई नेताओं ने अनुमान लगाया था कि पार्टी 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी। वह (शुभेंदु) दूसरों को गलत क्यों बता रहे हैं?

घोष ने कहा कि क्या शुभेन्दु ने खुद बार-बार यह नहीं कहा कि उनकी पार्टी कम-से-कम 180 सीटों पर जीतेगी। असल में उन्हें बंगाल की नब्ज नहीं पता, तृणमूल को पता है।

यह भी पढ़ें : Pegasus हैकिंग विवाद : राहुल ने सरकार को घेरा, संसद में भी गूजेंगा मुद्दा

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com