जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र कल से यानी सोमवार से शुरू हो रहा है। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। सरकार और विपक्ष दोनों इस मानसून सत्र के लिए अपनी-अपनी रणनीति बना रहे हैं।
इसको लेकर पार्लियामेंट एनेक्सी में सर्वदलीय बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में पीएम मोदी भी शामिल है। सरकार विपक्ष के साथ तालमेल बैठाने में जुट गई है।
उधर जानकारी मिल रही है कि दोपहर को एनडीए एक बैठक कर सकता है। वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के भी आज सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक करने की योजना है।
दूसरी ओर कांग्रेस भी बेहतर तैयारी के साथ मानसून सत्र में हिस्सा लेंगी। इसको लेकर सोनिया गांधी ने पार्टी के सांसदों को एक वर्चुअली मीटिंग बुलाई है। इसके साथ अन्य पार्टियां भी मानसून सत्र को लेकर अपनी तैयारी में जुट गई और बैठक कर रणनीति बनाने में जुटी हुई है।
कांग्रेस ने बनायी खास रणनीति
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बेहतर तैयारी के लिए दोनों सदनों के लिए पार्टी के संसद समूहों का पुनर्गठन किया है। उधर अधीर रंजन चौधरी अभी लोकसभा में पार्टी के नेता के रूप बने रहेगे।
हालांकि उनको हटाने की बात कही जा रही है लेकिन फिलहाल उनकी कुर्सी बचती नजर आ रही है। बता दें कि सोनिया गांधी ने 15 जुलाई को एक पत्र जारी किया था।
इस पत्र में कहा गया था कि मैंने संसद के दोनों सदनों में हमारी पार्टी के प्रभावी कामकाज को सुविधाजनक बनाने और सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित समूहों का पुनर्गठन करने का निर्णय लिया है।
इस पत्र में बताया गया है कि लोकसभा में इस दल में अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, मनीष तिवारी, के. सुरेश, मनिकम टैगोर, शशि थरूर और रवनीत बिट्टू को मौका दिया गया है।
जबकि राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खडग़े, आनंद शर्मा, जयराम रमेश, अंबिका सोनी, दिग्विजय सिंह, पी चिदंबरम और केसी वेणुगोपाल सरकार के खिलाफ विपक्ष का नेतृत्व करेंगे।