जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। भले ही कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ गई हो लेकिन तीसरी लहर से अब भी इनकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए कांवड़ यात्रा को रद्द कर दिया था।
इसके बाद यूपी सरकार ने भी इस यात्रा को रद्द करने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि कांवड़ यात्रा को लेकर राज्य सरकार और कांवड़ संघ के बीच लम्बी चर्चा हुई है इसके बाद यूपी सरकार ने कांवड़ यात्रा को रद्द करने का ऐलान किया है।
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी और डीजीपी मुकुल गोयल ने कांवड़ संघ से बातचीत की थी।
यह भी पढ़ें : राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई एक और संपत्ति पर विवाद
यह भी पढ़ें : नहीं रहीं बालिका वधू की ‘दादी सा’
यह भी पढ़ें : मानसिक रूप से अस्वस्थ लड़कियों से खुशियाँ बांटने पहुंची आशा वेलफेयर फाउंडेशन
बता दें कि मामला सुप्रीम कोर्ट में जा पहुंचा 14 जुलाई को यूपी सरकार के इस कदम को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कड़े सवाल पूछे थे। अब इस मामले में यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था किप्रदेश में कांवड़ यात्रा पर पूरी तरह रोक नहीं रहेगी, सांकेतिक रूप से कांवड़ यात्रा जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें : मामूली किसान की बेटियों ने रचा इतिहास, पाँचों बहनें बनीं प्रशासनिक अधिकारी
यह भी पढ़ें : यूपी विधानसभा में जींस-टीशर्ट पहनने पर लगी रोक
यह भी पढ़ें : मुनव्वर राना ने कहा अगर योगी फिर सीएम बने तो यूपी छोड़कर चला जाऊंगा
हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस पूरे मामले में उत्तर प्रदेश सरकार से फिर से विचार करने को कहा था। इस मामले की अगली सुनवाई सोमवार होनी है लेकिन सरकार ने उससे पहले कांवड़ यात्रा को रद्द करने का फैसला किया है। राज्य सरकार सावन महीने में कांवड़ यात्रा को रद्द किए जाने की जानकारी देगी।