जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस अंतरिक कलह से जूझ रही है तो दूसरी ओर बीजेपी में इस समय खूब रार देखने को मिल रही है। आलम तो यह है कि कई राज्यों में बीजेपी में बगावत देखने को मिल रही है।
जानकारी मिल रही है जिस तरह से उत्तराखंड के सीएम को एकाएक बदल दिया गया है तो ठीक उसी तरह कर्नाटक में सीएम का चेहरा बदला जा सकता है क्योंकि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को दिल्ली बुलाया गया है।
जानकारी मिल रही है कि येदियुरप्पा आज शाम पांच बजे तक दिल्ली आ रहे हैं। इसके बाद उनकी कई बीजेपी नेताओं से मुलाकात हो सकती है। बताया जा रहा है कि आज शाम या कल वह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : योगी सरकार ने शराब से की जबरदस्त कमाई, 74 फीसदी बढ़ा राजस्व
यह भी पढ़ें : विदिशा में बड़ा हादसा, लड़की को बचाने में कुएं में गिरी भीड़, 4 की मौत
उधर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने गुरुवार को मंत्रिमंडल के पुनर्गठन से इनकार किया था। उन्होंने कहा कि मेरे सामने ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है, (दिल्ली में) चर्चा के बाद देखते हैं।
कोरोना वायरस संकट के बीच देश के अलग-अलग राज्यों में राजनीतिक हलचल लगातार जारी है। कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के बीच एक बार फिर सियासी उठापटक तेज़ हुई है।
यह भी पढ़ें : राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई एक और संपत्ति पर विवाद
यह भी पढ़ें : नहीं रहीं बालिका वधू की ‘दादी सा’
राज्य में कुछ दिनों से ये चर्चा चल रही है कि बीएस। येदियुरप्पा की मुख्यमंत्री पद की कुर्सी से विदाई हो सकती है। हालांकि, भाजपा ने इन बातों का खंडन कर दिया है।
इसके पीछे उनकी बढ़ती उम्र के साथ-साथ कई विधायक और मंत्रियों की नाराजगी को भी वजह बताया जा रहा है, साथ ही बीजेपी अभी से नेतृत्व बदलकर आने वाले विधानसभा चुनाव पर नजर बना रही है।