जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। नेशनल स्कूल अंडर 11 गर्ल्स चेस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही इन्द्रापुरम पब्लिक स्कूल की कक्षा 6 की छात्रा शुभी गुप्ता ने 9 चक्रों की नेशनल चैंपियनशिप में 8.5 अंक अर्जित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में 22 वीं वरीयता प्राप्त शुभी (फिडे रेटिंग 1095) ने पहले चक्र में दिल्ली के मान्वीन कौर को काले मोहरों से खेलते हुए परास्त किया, दूसरे चक्र में महाराष्ट्र की इक्शा सोनी शुभी के सामने ज्यादा देर टिक नहीं सकीं जबकि तीसरे और चौथे चक्र में शुभी ने क्रमशः प्रियंका राजन (केरल) और म्यारा सिंह (दिल्ली) को परास्त कर पूरा अंक हासिल कर 9 खिलाडियों के साथ संयुक्त बढ़त बना ली।
पाचवें चक्र में शुभी ने तीसरी वरीयता प्राप्त महाराष्ट्र की श्रेया हिप्पारागी (फिडे रेटिंग 1273) को हरा कर अपने इरादे जाहिर करते हुए 4 खिलाडियों के साथ संयुक्त बढ़त बना ली।
छठे चक्र में शुभी का सामना छठी वरीयता प्राप्त दिल्ली की आद्या गुप्ता से हुआ एक पैदल की बढ़त के बावजूद आद्या कोई भी जोखिम उठाने को तैयार नहीं थी अंततः बाजी ड्रा रही और 14 वीं वरीयता प्राप्त झारखण्ड की सारा जैन ने प्रतियोगिता में 6 अंकों के साथ एकल बढ़त बना ली जबकि शुभी, आद्या गुप्ता और बंगाल के सपर्या घोष 5.5-5.5 अंको के साथ संयुक्त रूप से दुसरे स्थान पर पहुच गयी।
सातवें चक्र में शुभी का सामना एकल बढ़त बना चुकी सारा जैन से हुआ क़ुईन्स गैम्बिट डिक्लाइन बाजी में शुभी ने बेहेतरीन अंत खेल दिखाते हुए सारा को चौकाते हुए पूरा अंक हासिल कर प्रतियोगिता में एकल बढ़त बना ली और 8 वें तथा 9 वें चक्र में शुभी ने क्रमशः उत्तराखंड की शेराली पटनायक व बंगाल की दक्ष रुद्रा को आसानी से परास्त कर ख़िताब पर कब्ज़ा कर लिया।
शुभी गुप्ता 23 से 25 जुलाई तक होने वाली एशियन चैंपियनशिप में हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगी।