Thursday - 7 November 2024 - 9:54 AM

पाकिस्तान : बस में बम धमाका, 9 चीनी इंजीनियरों समेत 13 की मौत

जुबिली न्यूज डेस्क

पाकिस्तान के उत्तरी राज्य खैबर पख्तूख्वा में एक बस में बम धमाका हुआ है, जिसमें 13 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में चीन के भी नौ नागरिक शामिल हैं, जो इंजीनियर थे। इसके अलावा एक पाकिस्तानी सैनिक की भी मौत हुई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को आतंकियों ने एक बस को निशाना बनाते हुए धमाका किया। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि विस्फोटक रोड पर कहीं रखा था या फिर बस में ही बम प्लांट किया गया था।

वहीं पाकिस्तान के एक सरकारी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर एक न्यूज एजेंसी को बताया कि बम धमाके के बाद बस एक गहरे नाले में जा गिरी, जिसके चलते बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ।

यह भी पढ़ें : गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से जवानों की झड़प पर सरकार ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें :  सावधान ! कोरोना की तीसरी लहर आने के मिलने लगे संकेत 

चाइना के जिन 9 इंजीनियर की मौत हुई है वे चाइना-पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर से जुड़े एक प्रोजेक्ट के लिए काम कर रहे थे।

हालांकि जब बम धमाका हुआ तो उस समय 8 लोगों के ही मरने की जानकारी मिली थी, लेकिन बाद में लापता एक चीनी इंजीनियर और एक पाकिस्तानी सैनिक का शव मिला। इस तरह से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ते हुए 10 हो गया था और अब तीन और लोगों के मरने की जानकारी मिली है।

फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है और घायलों को एयर एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। इस बम धमाके में बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं।

यह भी पढ़ें : WHO ने कहा-कोविड की अलग वैक्सीनों के डोज लेना खतरनाक  

यह भी पढ़ें :  कोरोना टीका को लेकर चिदंबरम का मोदी सरकार पर हमला, कहा-जुमला बन…  

यह भी पढ़ें :  सिद्धू का ये ताजा बयान क्या फिर दिखा रहा है ‘AAP’ प्रेम  

हजारा क्षेत्र के एक प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि जिस बस को निशाना बनाते हुए धमाका किया गया था, उसमें करीब 30 चीनी इंजीनियर भी सवार थे। ये लोग ऊपरी कोहिस्तान इलाके में स्थित दासू डैम पर जा रहे थे।

यह दासू डैम चाइना पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर का हिस्सा है। चीन के 65 अरब डॉलर के बेल्ट एंड रोड प्रोजेक्ट के तहत ही चाइना पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। इसके तहत चीन ने अपने पश्चिमी हिस्से को पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट से जोडऩे का लक्ष्य तय किया है। ऐसा होने पर चीन की मध्य और पश्चिम एशिया के देशों तक सीधे तौर पर कारोबारी पहुंच होगी।

यह भी पढ़ें :   पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली पर बनेगी बायोपिक, कौन निभायेगा लीड रोल?

यह भी पढ़ें :   यूपी की जनसंख्या नीति पर दारुल उलूम ने उठाए सवाल, जानिए क्या कहा?

चाइना पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर के तमाम प्रोजेक्ट्स पर काम के लिए चीन ने बड़ी संख्या में अपने इंजीनियरों को भेजा है। ये लोग प्रोजेक्ट के निर्माण में इंजीनियरिंग का काम कर रहे हैं, जबकि पाकिस्तान के मजदूर निर्माण में लगे हुए हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com