Tuesday - 29 October 2024 - 2:08 PM

बड़ी खबर : पूर्व भारतीय क्रिकेटर यशपाल शर्मा ने दुनिया को कहा अलविदा

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 1983 विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे यशपाल शर्मा ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह हार्ट अटैक के चलते उनका निधन हो गया है। उनकी उम्र 66 वष की थी।

यशपाल शर्मा पर एक नजर

  • यशपाल शर्मा ने भारत के लिए कुल 37 टेस्ट मैच खेले थे  
  • उन्होंने करीब 34 की औसत से 1606 रन बनाए थे
  • वहीं, कुल 42 वनडे मैच में यशपाल शर्मा ने 883 रन बनाए थे 

बात अगर 1983 विश्व कप की जाये तो यशपाल शर्मा टीम के अहम सदस्य थे। उन्होंने विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 89 रन की शानदार पारी खेली थी और भारत की जीत में अहम योगदान दिया था।

इतना ही नहीं सेमीफाइनल में यशपाल शर्मा ने 61 रनों की पारी खेली थी। इस मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने जीत दर्ज की थी और फाइनल में प्रवेश किया था।

हालांकि विश्व कप के बाद उनका करियर ढलान पर जा पहुंचा था। खराब परफॉर्मेंस के कारण यशपाल शर्मा को पहले टेस्ट टीम से आउट किया गया है और फिर वन डे में उनको मौका नहीं दिया गया।

पंजाब के रहने वाले यशपाल शर्मा का जन्म 11 अगस्त 1954 को हुआ था। हालांकि क्रिकेट में उनका नाम चर्चा में आ गया था जब पंजाब के स्कूल की ओर से खेलते हुए यशपाल शर्मा ने 260 रनों की बड़ी पारी खेली थी। माना जाता है इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

यशपाल शर्मा के निधन (Yashpal Sharma Death) की खबर सुनकर वह खुद को रोक नहीं पाए और बुरी तरह टूट गए. कपिल देव लाइव शो के दौरान ही यशपाल शर्मा को याद कर रोने लगे।

कपिल देव ने कहा कि वह इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह अंतिम दर्शन करने के लिए मुंबई से वापस आ रहे हैं। उन्होंने कहा शो के दौरान कहा, ”आई लव यू यश…. पारी शानदार खेली।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com