जुबिली न्यूज डेस्क
वैसे तो उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है लेकिन सूबे का माहौल पूरा चुनावी है। भाजपा से लेकर अन्य राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुटी हुई हैं।
भाजपा तो पिछले कई महीनों से चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। पार्टी की तैयारी बूथ स्तर तक चल रही है। अब नेताओं-कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी अपने संसदीय क्षेत्र बनारस पहुंचने वाले हैं।
15 जुलाई को पीएम नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। इस दौरान वह अलग-अलग 400 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की शुरुआत भी करेंगे। इस साल वाराणसी में होने वाला पीएम का यह पहला दौरा होगा।
मोदी के इस दौरे को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि 2022 में होने वाले चुनाव के लिए पीएम मोदी गुरुवार को ही बिगुल फूंकने वाले हैं।
सूत्रों का कहना है कि, अगले साल की शुरुआत में होने वाले यूपी विधानसभा चुनावों के लिए पीएम मोदी अगले 100 दिनों में अलग-अलग परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए भौगोलिक रूप से यूपी के कई इलाकों का दौरा कर सकते हैं।
वाराणसी में गुरुवार को मोदी एक जनसभा को संबोधित कर सकते हैं, जहां वह राज्य सरकार के विकास के एजेंडे पर बातचीत करेंगे।
मोदी वाराणसी में जापानी सरकार की मदद से बनाए गए रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वह नौ जिलों के नौ मेडिकल कॉलेजों का दूरस्थ रूप से उद्घाटन करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें : लालू के इस कदम से बिहार में बढ़ी सियासी सरगर्मी
यह भी पढ़ें : इस राज्य में आज से खुले स्कूल और कॉलेज
विधानसभा चुनावों की तैयारी
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पिछले महीने कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर यूपी में होने वाले 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए आचार संहिता लागू होने से पहले उनके उद्घाटन की व्यवस्था करने के लिए परियोजनाओं और उनके उद्घाटन के कार्यक्रम के बारे में पूछा था।
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हुकूमत क्या सिर्फ तमाशा देखने के लिए है
यह भी पढ़ें : टोक्यो ओलंपिक ने भारतीय हॉकी टीम के लिए फिर जगाई उम्मीद
दरअसल भाजपा चुनावों के लिए विकास के साथ आगे बढऩा चाहती है और इसके लिए पार्टी प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन करके अपना मंच तैयार करेगी। लखनऊ और गाजीपुर को जोडऩे वाला सीएम का पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लगभग पूरा होने वाला है और मोदी 15 अगस्त के बाद इसका उद्घाटन कर सकते हैं।
वहीं पीएम मोदी अक्टूबर में एम्स और फर्टिलाइजर प्लांट का उद्घाटन करने के लिए गोरखपुर जाएंगे। 2016 में, पीएम मोदी ने गोरखपुर में परियोजनाओं की आधारशिला रखी थी। बता दें कि फर्टिलाइजर प्लांट के शुरू होने से से 4,000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें : इस देश में समलैंगिकों को मिला सरोगेसी का अधिकार