जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. अमरीकी सेना के वापस लौटने के बाद अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकी अपना वर्चस्व बढ़ाने में लग गए थे. रूस में तालिबान ने यह दावा भी किया था कि उनका 80 फीसदी अफगानिस्तान पर कब्ज़ा हो गया है. अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए अफगान वायुसेना ने प्रभावी कार्रवाई करने का फैसला किया. वायुसेना के हमले तालिबान के 40 लड़ाके मारे गए. अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने खुद इस बात की पुष्टि की है.
सोमवार को अफगानिस्तान की वायुसेना ने तालिबान के कई ठिकानों को निशाना बनाकर हमले किये. रक्षामंत्रालय ने बताया कि दक्षिण हेलमंड प्रांत के गर्मसेर जिले में वायुसेना के हमले में 14 तालिबानी मारे गए. पश्चिमी निमरोज़ प्रान्त के डेलाराम में 20 तालिबानी मारे गए. इसके अलावा पूर्वी कपीसा प्रान्त में छह आतंकी मारे गए. रक्षामंत्रालय ने बताया कि इस हमले में 42 तालिबानी घायल हुए हैं. इस हमले में तालिबान का काफी गोला बारूद भी नष्ट हुआ है.
यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान पर थी चीन की नज़र, तालिबान ने ऐसे तोड़ दिया सपना
यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने निष्ठा से कहा, तुम्हारा काम सबसे पहले होगा
यह भी पढ़ें : स्मृति ईरानी को देखकर भावुक हुए कल्याण सिंह
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हुकूमत क्या सिर्फ तमाशा देखने के लिए है