Tuesday - 5 November 2024 - 1:11 AM

अर्जुन कपूर को जाह्नवी के मुंह से भैया सुनकर लगता है अजीब, जानिए वजह

जुबिली न्यूज डेस्क

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर अपने परिवार से बेहद करीब हैं, खासकर अपनी बहनों के। वो सोशल एकाउंट पर कई बार फैंस के साथ पर्सनल लाइफ की झलक शेयर करते दिखाई दे जाते हैं।

अर्जुन कपूर कई बार कह चुके हैं कि वो अपने बहनों को बहुत प्यार करते हैं, लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अर्जुन ने कहा है कि जब उनकी बहन जाह्नवी उन्हें ‘भैया’ कहती हैं तो उन्हें बड़ा अजीब लगता है।

अर्जुन कपूर ने यह भी बताया कि उन्हें जाह्नवी के मुंह से ‘भैया’ सुनना इतना अजीब आखिर क्यों लगता है?

जब करण के शो में जाह्नवी ने कहा- ‘भैया’

श्रीदेवी की मौत के बाद अर्जुन कपूर की अपनी बहनों के साथ बांडिंग काफी मजबूत हुई है। वह अपनी बहनों के लिए काफी प्रोटेक्टिव भी हैं। कई बार तो अर्जुन सोशल मीडिया पर जाह्नवी को ट्रोल करने वाले लोगों की क्लास भी लगा चुके हैं।

 

हाल ही में अनिरुद्ध गुहा से बात करते हुए अर्जुन कपूर ने अपनी तीनों बहनों के साथ अपनी कैमिस्ट्री के बारे में खुलकर बात की है। इंटरव्यू के दौरान अर्जुन ने कहा, ‘कॉफी विद करण’ में जब जाह्नवी ने उन्हें ‘अर्जुन भैया’ कहा तो इसे ट्रांसलेट करके ‘ब्रदर अर्जुन’ किया गया। ये सुनकर अर्जुन बोले- ‘ये बड़ा धार्मिक सा लगता है, ब्रदर अर्जुन’।

क्यों अजीब लगता है ‘अर्जुन भैया’

उन्होंने आगे कहा- असल में अर्जुन भैया मुझे अभी भी सुनने में बेहद अजीब लगता है। ऐसा इसलिए हैं क्योंकि अंशुला मुझे अजीब तरीके से भाई बुलाती है। अर्जुन भैया काफी नया है मेरे लिए।जब जाह्नवी मुझे बुलाती है तो ये मुझे बहुत नया सा लगता है।

अर्जुन कपूर ने कहा कि उन्होंने कभी जाह्नवी से कभी उन्हें किसी खास नाम से बुलाने के लिए नहीं कहा है। उनका कहना है- ‘मैं मानता हूं कि जाह्नवी जब मुझे ‘अर्जुन भैया’ बुलाती है तो ये नैचुरली आता है। मैंने उससे कभी नहीं कहा कि मुझे ये बुलाओ या वो बुलाओ’।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com