Tuesday - 29 October 2024 - 2:35 AM

रजनीकांत ने राजनीति से क्यों किया तौबा

सुपरस्टार रजनीकांत को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल उन्होंने अब राजनीति से किनारा कर लिया है और सोमवार को इसका ऐलान करते हुए रजनीकांत ने रजनी मक्कल मंदरम को भी भंग कर दिया…

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। सुपरस्टार रजनीकांत ने राजनीति से किनारा कर लिया है और साथ बड़ा कदम उठाते हुए राजनीति में कभी ना आने का निर्णय लिया है।

इसके साथ ही रजनीकांत ने अपनी पार्टी रजनी मक्कल मंद्रम को समाप्त कर दी है। उन्होंने साफ कर दिया है कि अब वो राजनीति में कदम नहीं रखेंगे।

रजनी मक्कल मंद्रम’ पार्टी को खत्म करते हुए रजनीकांत ने कहा,कि भविष्य में राजनीति में आने की मेरी कोई योजना नहीं है. मैं राजनीति में कदम नहीं रखने वाला हूं।

उन्होंने यह फैसला तब लिया है जब वो अपने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ लम्बी बातचीत की और उसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया है। इस दौरान उनके कई प्रशंसक मौजूद थे।

यह भी पढ़ें :  लालू के इस कदम से बिहार में बढ़ी सियासी सरगर्मी

यह भी पढ़ें : इस राज्य में आज से खुले स्कूल और कॉलेज

रजनीकांत ने आगे कहा कि उनका बनाया गया संगठन अब रजनी रसीगर नरपानी मंदराम के नाम से जनता की भलाई के लिए काम करेगा।

यह भी पढ़ें : WOW ! चौथी बार भारत के कदम पड़े अंतरिक्ष में, जानिए कौन हैं Sirisha Bandla

यह भी पढ़ें : CM योगी थोड़ी देर में जारी करेगी नई जनसंख्या नीति, जानें इसके बारे में सबकुछ

रजनीकांत ने 29 दिसंबर, 2020 में घोषणा की थी वो राजनीति में इंट्री नहीं लेंगे लेकिन हाल में बताया गया था कि वो राजनीति में अपनी पारी को आगे बढ़ा सकते हैं। हालांकि अब उन्होंने इससे साफ किनारा कर लिया है।

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हुकूमत क्या सिर्फ तमाशा देखने के लिए है

यह भी पढ़ें : आकाशीय बिजली का कहर : यूपी, राजस्थान और एमपी में गई 68 लोगों की जान

इससे पहले राजनीति में आने की बात से तमिलनाडु की राजनीति में घमासान मच गया था। उन्होंने पिछले साल अपनी नई पार्टी का ऐलान और लॉन्च करने की बात कही थी। तब माना जा रहा था कि वो विधानसभा चुनाव में ताल ठोंक सकते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com