जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। ट्विटर लगातार सुर्खियों में है। बीते कुछ दिनों से ट्विटर और सरकार के बीच में तनातनी लगातार देखने को मिल रही है। दोनों के बीच तनाव का कारण है नए आईटी रूल्स।
इस बीच ट्विटर ने विनय प्रकाश को भारत के लिए कंपनी का निवासी शिकायत अधिकारी नियुक्त किया है। ट्विटर ने इस बात की जानकारी कंपनी की वेबसाइट पर दी है।
इसमें विभिन्न मामलों में ट्विटर खातों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर एक मासिक रिपोर्ट भी रखी है। दिल्ली हाईकोर्ट में कंपनी ने अपना पक्ष रखा था और कहा था कि नए आईटी नियमों के तहत शिकायत अधिकारी (रेजीडेंस ग्रीवेंस ऑफिसर) की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है और 11 जुलाई या फिर इससे पहले रेजीडेंस ग्रीवेंस ऑफिसर नियुक्त किया जायेगा।
बता दें कि केंद्र सरकार अब बेहद सख्त नजर आ रहा है। आलम तो यह है कि केंद्र सरकार के आईटी मंत्रालय की ओर से बनाये गए नये आईटी नियम बने ट्विटर के लिए गले की हड्डी बनता नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें : कोरोना की तीसरी लहर से पहले आयी ये अच्छी खबर
यह भी पढ़ें : तो इस लिए जर्मनी रिटर्न NRI को बना दिया जिला पंचायत अध्यक्ष
नए नियमों को पालन नहीं किए जाने को लकर केंद्र सरकार सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर को फटकार भी लगा चुकी है। सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर सरकार के निशाने पर है।
यह भी पढ़ें : कोरोना की तीसरी लहर से बच्चो बचाने के लिए योगी सरकार ने किया ये इंतजाम
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश की 100 सीटों पर उम्मीदवार तलाश रहे हैं ओवैसी
बता दें कि केंद्र सरकार के नए आईटी नियम के मुताबिक शिकायत के 24 घंटे के भीतर डिजिटल प्लेटफॉर्म को आपत्तिजनक कंटेंट को हटाना होगा।
इसके अलावा एक नोडल अधिकारी और रेसिडेंट ग्रीवांस अधिकारी को नियुक्त करना होगा जो कि भारत का ही होगा। इन दोनों अधिकारियों को 15 दिनों के अंदर शिकायतों का निपटारा करना होगा।
नए आईटी नियमों की माने तो अगर 50 लाख से अधिक यूजर्स वाली सोशल मीडिया कंपनियों को तीन महत्वपूर्ण नियुक्तियां…. मुख्य अनुपालन अधिकारी, नोडल अधिकारी और शिकायत अधिकारी की नियुक्ति करने की जरूरत है। सबसे जरूरी बात यह है कि ये तीन अधिकारी भारत के निवासी होने चाहिए।