जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली बृहस्पतिवार को 49 साल के हो गए. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपनी सालगिरह कोलकाता में अपने परिवार के साथ मनाई लेकिन उन्हें सालगिरह की मुबारकबाद देने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनके घर पहुँच गईं तो कयासों का बाज़ार गर्म हो गया. उनके प्रशंसक ट्वीट करके पूछने लगे कि टीएमसी में कब जा रहे हैं.
सौरव गांगुली राजनीति से कोसों दूर हैं फिर भी बार-बार यह कयास लगते रहते हैं कि सौरव राज्यसभा जा रहे हैं. बीजेपी के नेताओं से उनकी जल्दी-जल्दी कुछ मुलाकातें हुईं तो यहाँ तक कयास लगने लगे थे कि सौरव पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे लेकिन सौरव ने खामोश रहते हुए राजनीति की इस अफवाह को कोरा साबित कर दिया.
अब ममता बनर्जी सौरव के घर गई हैं तो फिर से यह सवाल नया हो गया है कि क्या सौरव टीएमसी से राज्यसभा जाने वाले हैं. लोगों ने ममता बनर्जी के साथ सौरव की तस्वीर डालकर सोशल मीडिया पर सौरव से यह सवाल भी पूछा कि वह टीएमसी में कब शामिल हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें : राजू श्रीवास्तव ने सीएम योगी से ऐसा क्या कहा कि रुक गया इन भोजपुरी फिल्मों को अनुदान
यह भी पढ़ें : सीएम योगी के नाम पर इस तरह से करता था धन उगाही
यह भी पढ़ें : अयोध्या में बड़ा हादसा, सरयू में स्नान कर रहे 12 लोग नदी में डूबे
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : चलो हम आज ये किस्सा अधूरा छोड़ देते हैं
ममता बनर्जी हालांकि सौरव गांगुली का यूं भी ख्याल रखती ही हैं. पिछले दिनों जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा था तब भी ममता बनर्जी उन्हें देखने गई थीं लेकिन इस बार की मुलाक़ात में कयासबाजी कुछ ज्यादा ही हो गई है.