जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. क्षेत्र पंचायत सदस्य के पति का अपहरण करने वाले भूपेन्द्र सिंह को बीजेपी ने उन्नाव में ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी घोषित कर दिया. उन्नाव पुलिस लगातार यह दावे करती रही कि आरोपित की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है लेकिन भूपेन्द्र सिंह खुलेआम नामांकन दाखिल करने आया और चला भी गया. एएसपी शशि शेखर सिंह का कहना है कि हम जांच कराएंगे और विधिक कार्रवाई की जानकारी भी करेंगे. दूसरी ओर बीजेपी अपने प्रत्याशी को दूध का धुला बताते हुए आरोपों को विपक्ष की साज़िश करार दे रही है.
भूपेन्द्र सिंह का मामला बहुत पुराना नहीं है. इसी छह जुलाई को हसनगंज कोतवाली में इसके खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ है. क्षेत्र पंचायत सदस्य पूनम देवी ने भूपेन्द्र सिंह पर अपने पति राज कुमार सिंह राठौर का घर से पीटते हुए अपहरण कर ले जाने की शिकायत की है. पूनम देवी का आरोप है कि भूपेन्द्र ने 15-20 लोगों के साथ मिलकर उसके पति का अपहरण किया और इस दौरान फायरिंग भी की. पुलिस ने राज कुमार सिंह राठौर को तो अपहरणकर्ताओं से दूसरे दिन छुड़ा लिया लेकिन गिरफ्तारी किसी की नहीं की.
यह भी पढ़ें : देश क़ानून से चलता है शास्त्र से नहीं
यह भी पढ़ें : फ्रांस में 20 भारतीय सरकारी संपत्तियों को जब्त करने का आदेश
यह भी पढ़ें : जिलाधिकारी से मिले साप्ताहिक बाज़ार के व्यापारी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : चलो हम आज ये किस्सा अधूरा छोड़ देते हैं
पुलिस का कहना है कि भूपेन्द्र सिंह की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं. वह उसकी तलाश में दबिश दे रही हैं. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. उसे किसी भी सूरत में गिरफ्तार किया जाएगा. दूसरी तरफ औरास ब्लाक में वह अपने तमाम साथियों के साथ नामांकन करने आया और काफी देर तक वहां रहा. ब्लाक पर पुलिस भी मौजूद थी लेकिन उसे गिरफ्तार करने की हिम्मत नहीं जुटा सकी.