Tuesday - 5 November 2024 - 1:47 AM

CM योगी ने ओवैसी के किस चैलेंज को किया मंजूर

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधान सभा चुनाव होना है। ऐसे में यहां पर राजनीतिक दल अपनी तैयारी में जुट गए है। बीजेपी जहां सत्ता में दोबारा लौटने का सपना देख रही है तो दूसरी ओर अन्य दल बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए नई रणनीति बनाने में जुट गए है।

बीजेपी, सपा व बसपा जैसे दल अपने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत कर रहे हैं तो दूसरी ओर छोटे दल भी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुट गए है।

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी यूपी में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। उन्होंने हाल में यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि वो किसी भी हाल में 2022 में योगी आदित्यनाथ को सीएम नहीं बनने देंगे।

अब ओवेसी पर योगी ने पलटवार किया है। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि 2022 में बीजेपी की सरकार बनेगी।

इसके साथ ही उन्होंने एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की चुनौती को भी स्वीकार कर लिया। योगी ने कहा, कि असदुद्दीन ओवैसी देश के एक बड़े नेता हैं।

अगर उन्होंने बीजेपी को विधानसभा चुनाव के लिए चुनौती दी है तो बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनकी चुनौती स्वीकार कर ली है। इसमें कोई शक नहीं है कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनाव में सरकार बनाएग।

उधर मोहसिन रजा ने कहा कि ओवैसी के चेहरे पर योगी की धमक साफ नजर आ रही है। मोहसिन रजा ने कहा कि ओवैसी के पूर्वजों ने ही कांग्रेस पर दबाव बनाकर देश का विभाजन कराया था।

बता दें कि बिहार में पांच सीटें जीतने से उत्साहित असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश में अपनी जमीन तलाशने की कोशिश में लग गए हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव में ओवैसी ने अपने 100 उम्मीदवार उतारने का एलान कर दिया है।

बीजेपी के पुराने साथी रहे ओमप्रकाश राजभर के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरेंगे. हालाँकि राजभर पर बीजेपी अभी भी डोरे डाल रही है. राजभर योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com