देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.31 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस 2 फीसदी से कम हैं… कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है… कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है… जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है…
जुबिली स्पेशल डेस्क
पिछले कुछ दिनों से लगातार के कोरोना के नये मामलों में कमी देखी जा रही हैं। 27 जून से लगातार 50 हजार से कम नए कोरोना केस सामने आये हैं।
भारत में पिछले 24 घंटों में 43,071 नए कोरोना मामले आए हैं जबकि 955 संक्रमितों की जान चली गई है। इससे पहले शुक्रवार को यह आंकड़ा 44,111 पर था।
वहीं पिछले 24 घंटे में 52,299 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 10,183 एक्टिव केस कम हो गए। पिछले कुछ दिनों से यह आंकड़ा हजार से नीचे था।
भारत में लगातार 52वें दिन कोरोना संक्रमण के नए मामलों से रेट बेहतर हुआ है। इसके साथ ही तीन जुलाई तक 35 करोड़ 12 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।
बात अगर बीते दिनों की जाये तो 67 लाख 87 हजार टीके लगाए गए। इतना ही नहीं 42 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं बीते दिन करीब 18 लाख कोरोना की जांच की गई थी। अहम बात यह है कि जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से ज्यादा है।
यह भी पढ़ें : ‘दो बच्चों की नीति से मिट सकती है मुसलमानों की गरीबी’
- पिछले 24 घंटे में आए कुल नए केस- 43,071
- बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए – 52,299
- बीते 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 955
- देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 3,05,45,433
- देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 2,96,58,078
- देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 4,02,005
- भारत में कोरोना के अब कुल एक्टिव केस- 4,85,350
- कुल वैक्सीनेशन- 35,12,21,306
यह भी पढ़ें : निजी अस्पताल अब सीधे कंपनी से नहीं खरीद सकेंगे कोरोना वैक्सीन
यह भी पढ़ें : अमेरिका ने माना, डेल्टा वेरिएंट पर भी असरदार है कोवैक्सीन
यह भी पढ़ें : भाजपा सांसद ने जीएसटी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- इसे खत्म…
कुल मिलाकर कोरोना की रफ्तार काफी कमजोर हुई है लेकिन तीसरी लहर का खतरा अब भी कायम है। भारत में कोरोना एक्टिव मामले अभी भी चार लाख से ज्यादा हैं। अमेरिका, ब्राजील के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा एक्टिव केस भारत में ही हैं।