जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. कोरोना महामारी की वजह से लम्बे समय से माल और सिनेमा से दूरी की मजबूरी से बहुत जल्द निजात मिलने वाली है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पांच जुलाई से सिनेमा हाल, मल्टीप्लेक्स, जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम खोलने का फैसला किया है. सरकार ने निर्देश दिया है कि मल्टीप्लेक्स सिनेमाहाल, जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए पांच जुलाई से खोल दिया जाए.
इसके साथ ही योगी सरकार ने यह फैसला भी किया है कि महानगरों के साथ ही छोटे कस्बों और गाँवों में भी हेल्थ एटीएम शुरू किये जाएं. इन एटीएम पर ब्लड प्रेशर, पल्स रेट, शरीर का तापमान, शरीर में आक्सीजन की मात्रा आदि की जांच अत्याधुनिक मशीनों से करा सकेंगे.
यह भी पढ़ें : अपने इस गाँव को बीस साल तक दुनिया से छुपाये रहा चीन
यह भी पढ़ें : अखिलेश ने किसके लिए कहा, दूसरे के घरों में देखने वालों के घर में झगड़ा हो गया
यह भी पढ़ें : … तो किडनैपर को नहीं हो सकती उम्रकैद
यह भी पढ़ें : घंटाघर के पास शाही तालाब में डूबने से सात साल के बच्चे की मौत
प्रदेश सरकार एक तरफ मल्टीप्लेक्स और जिम इत्यादि को खोलने का आदेश दे रही है तो दूसरी तरफ कोरोना को लेकर प्रदेश में एलर्ट जारी है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में दो लाख 70 हज़ार 723 कोविड टेस्ट किये गए लेकिन इस जांच में सिर्फ 133 संक्रमण के नये मामले मिले. प्रदेश में अब तह पांच करोड़ 83 लाख 82 हज़ार टेस्ट किये जा चुके हैं.