Tuesday - 29 October 2024 - 9:56 AM

‘पावर कट’ पर सिद्धू ने अमरिंदर को क्या कहा?

जुबिली न्यूज डेस्क

पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी से लोग बेहाल है तो वहीं बिजली संकट लोगों ने लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया है।

पंजाब में भी इस भीषण गर्मी में बिजली संकट पैदा हो गया है। शुक्रवार को पावर कट को लेकर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को घेरा।

कांग्रेस नेता सिद्धू ने लगातार कई ट्वीट करते हुए पंजाब में बिजली संकट पर सवाल खड़े किए और राज्य सरकार से ही सवाल पूछे।

यह भी पढ़ें :  कोरोना की वजह से भारत के खाते में जुड़ा यह अनचाहा रिकार्ड

अपने ट्वीट में सिद्धू ने लिखा कि पंजाब में पावर कट या एसी चलाने के लिए टाइमिंग फिक्स करने की कोई जरूरत नहीं है। अगर सही तरीके से काम किया जाए तो पंजाब इस वक्त 4.54 प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली खरीद रहा है, जो नेशनल औसत और चंडीगढ़ के औसत से काफी ज्यादा है।

यह भी पढ़ें : योगी सरकार ने बढ़ाई राकेश टिकैत की सुरक्षा

यह भी पढ़ें : …तो इस कंपनी की वैक्सीन डेल्टा वेरिएंट पर असरदार है? 

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि पंजाब किसी अन्य राज्य से अधिक पैसे देकर बिजली खरीदता है। उन्होंने कहा कि बादल सरकार ने तीन कंपनियों से बिजली खरीद की बात तय की थी, 2020 तक हम इन्हीं से बिजली लेते आ रहे थे, लेकिन अब पंजाब को नेशनल ग्रिड से बिजली लेनी चाहिए क्योंकि यहां पर सस्ती बिजली मिलेगी।

सिद्धू ने कहा कि पंजाब विधानसभा में एक कानून पेश किया जा सकता है, जिससे बिजली के दामों पर एक कैप लगाई जा सकती है। ऐसा करने से पंजाब के लोगों का पैसा बच पाएगा। पंजाब में एक यूनिट पर होने वाली कमाई सबसे कम है, कंपनियों को प्रति यूनिट का चार्ज अधिक देना पड़ता है।

पंजाब अपना खुद का बनाए मॉडल

नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्वीट में कहा कि पंजाब 9 हजार करोड़ रुपये सब्सिडी में देता है, दिल्ली सिर्फ 1699 करोड़ रुपये देता है। अगर पंजाब दिल्ली का मॉडल अपनाता है, तो उसे बचत होगी, लेकिन पंजाब को अपना खुद का एक मॉडल चाहिए।

उन्होंने आगे लिखा है-निजी ताप संयंत्रों को अनुचित और अत्यधिक लाभ देने पर खर्च किए गए पैसे का इस्तेमाल लोगों के फायदे के लिए किया जाना चाहिए। घरेलू उपयोग के लिए मुफ्त बिजली के लिए सब्सिडी देना (300 यूनिट तक), 24 घंटे की आपूर्ति और शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल में निवेश करना ही पंजाब के लिए बेहतर बिजली मॉडल है।

यह भी पढ़ें : जुआ खेलने और शराब रखने के आरोप में भाजपा विधायक गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : डेढ़ लाख सैलरी पाने वाले इंजीनियर के घर छापे में मिली अकूत दौलत

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com