जुबिली न्यूज डेस्क
पिछले कुछ दिनों से लगातार के कोरोना के नये मामलों में कमी देखी जा रही थी लेकिन बीते दो दिनों से नए मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है।
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 48 हजार 786 नए मामले आए हैं। इससे पहले मंगलवार को यह आंकड़ा 45 हजार 951 पर था।
सिर्फ कोरोना के दैनिक मामले ही नहीं, बल्कि संक्रमण से हर रोज हो रही मौतों का आंकड़ा भी फिर से एक हजार पार हो गया है। एक दिन में कोरोना से 1005 मरीजों की जान गई है, जबकि पिछले कुछ दिनों से यह आंकड़ा हजार से नीचे था।
यह भी पढ़ें : ‘दो बच्चों की नीति से मिट सकती है मुसलमानों की गरीबी’
वहीं, अब कोरोना के इलाजरत मरीजों की संख्या भी घटकर 5 लाख 23 हजार 257 पर आ गई है। यह आंकड़ा कुल मामलों का सिर्फ 1.72 फीसदी है। राहत की बात यह है कि एक दिन में कोरोना के 61 हजार 588 मरीज ठीक हुए हैं।
लगातार 49वें दिन भी कोरोना से ठीक होने वालों की तादाद इसके नए आए केसों से अधिक रही है। वहीं, भारत में अब कोरोना से ठीक होने वालों की दर बढ़कर 96.97 फीसदी पर पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें : निजी अस्पताल अब सीधे कंपनी से नहीं खरीद सकेंगे कोरोना वैक्सीन
यह भी पढ़ें : अमेरिका ने माना, डेल्टा वेरिएंट पर भी असरदार है कोवैक्सीन
यह भी पढ़ें : भाजपा सांसद ने जीएसटी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- इसे खत्म…
साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर भी 2.64 फीसदी पर है तो वहीं दैनिक संक्रमण दर भी लगातार 24वें दिन 5 फीसदी से नीचे रही है। टीकाकरण की बात करें तो अभी तक देश में कोरोना रोधी वैक्सीन की &&.57 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है।