जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. एम्बुलेंस केस में बाराबंकी के सीजेएम कोर्ट में माफिया सरगना और विधायक मुख्तार अंसारी की वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये पेशी हुई तो मुख्तार ने अपनी भी कई मांगें कोर्ट के सामने रख दीं.
मुख्तार ने कोर्ट से कहा कि उत्तर प्रदेश मेडिकल बोर्ड ने उनकी रोजाना फिजियोथेरेपी कराने का निर्देश दिया है लेकिन इसके बावजूद बांदा के जेल अधिकारी उनकी फिजियोथेरेपी नहीं करा रहे हैं. ऐसे ही रहेगा तो उनकी दिक्कतें बढ़ जायेंगी.
मुख़्तार ने कोर्ट से कहा कि बांदा के जेल प्रशासन ने उनकी बैरक में टीवी नहीं लगवाया है. टीवी की सुविधा तो जेल में मान्य है तो फिर उनकी बैरक में टीवी की व्यवस्था होने में क्या परेशानी है. मुख़्तार ने सीजेएम से कहा कि उन्हें तन्हाई में रखा गया है. ऐसे में अगर आप कह देंगे तो मुझे टीवी की सुविधा मिल जायेगी.
यह भी पढ़ें : इस जिले में वैक्सीन के लिए बंद हैं दरवाज़े, स्वास्थ्य विभाग ने निकाला ये रास्ता
यह भी पढ़ें : गीता और महाभारत पर वर्चुअल म्यूजियम की तैयारी
यह भी पढ़ें : साइबर अपराधियों ने बच्चे के हाथ बेच दिए लाखों के हथियार
यह भी पढ़ें : ब्लूटूथ हेडफोन ने ले ली इस नौजवान की जान
एम्बुलेंस मामले में कोर्ट ने मुख़्तार अंसारी की रिमांड पांच जुलाई तक बढ़ाने का निर्देश दिया है. सुनवाई खत्म होने के बाद मुख्तार अंसारी ने सीजेएम से इजाज़त लेकर अपने वकील से भी बात की.