जुबिली स्पेशल डेस्क
स्टॉकहोम। स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन को लेकर बड़ी जानकारी आ रही है। दरअसल उन्होंने अपने पत्र से किनारा कर इस्तीफा दे दिया है।
बताया जा रहा है कि लोफवेन ने बीते सप्ताह सदन में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ा था और उन्हें इसमें हार का मुंह देख पड़ा था। इसके बाद उनसे इस्तीफा देने और नये नेता की खोज के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़ें : तो इस लिए जर्मनी रिटर्न NRI को बना दिया जिला पंचायत अध्यक्ष
यह भी पढ़ें : श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट की परेशानी बढ़ा सकती है संजय राउत की यह मांग
लोफवेन ने कहा कि वह इस्तीफा देने के बाद स्पीकर से प्रधानमंत्री पद से रिलीव करने को कह चुके हैं। सोशल डेमोक्रेटिक नेता ने जानकारी दी है बहुत जल्द नये स्पीकर नई सरकार के गठन की कोशिश करेंगे।
इससे पूर्व 17 जून को सोशल डेमोक्रेटिव पार्टी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था। इसके पहले लेफ्ट पार्टी की चीफ नूशी डैडगोस्टार ने कहा था कि वह लोफवेन पर विश्वास नहीं करती हैं क्योंकि सरकार ने अपार्टमेंट्स के नए घरों के लिए मार्केट रेट तय करने का प्रस्ताव लाने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें : श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट की परेशानी बढ़ा सकती है संजय राउत की यह मांग
यह भी पढ़ें : ज़िन्दगी ने दी ऐसी बेबसी कि माँ के मरते ही लगा ली फांसी
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने किसे कह दिया कि तुमने लोकलाज त्याग दी
इसके बाद स्वीडन के प्रधानमंत्री के खिलाफ 349 में से 181 सदस्यों ने वोट किया। इस वजह से उनके पास कोई ठोस विकल्प नहीं बचे थे और इस्तीफा दे या फिर चुनाव का सामना करे। ऐसे में उन्होंने इस्तीफ देने का बड़ा फैसला किया।