जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. टेक्नोलॉजी जहाँ ज़िन्दगी को आसान बनाती है वहीं कई बार इसकी वजह से लेने के देने भी पड़ जाते हैं. धर्मनगरी हरिद्वार में ब्लूटूथ हेडफोन में हुए विस्फोट की वजह से एक युवक की जान चली गई. यह युवक कुम्भ मेला प्रशासन में एकाउंटेंट था संजय शर्मा.
जानकारी मिली है कि संजय शर्मा देर रात में ब्लूटूथ हेडफोन लगाकर सरकारी कम कर रहे थे,इसी बीच अचानक हेडफोन में विस्फोट हो गया. यह विस्फोट इतना ज़बरदस्त था कि उनकी जान चली गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक संजय शर्मा की मौत हो चुकी थी. पोस्टमार्टम में मौत की वजह सर में लगी गहरी चोट बताया गया है. संजय शर्मा के परिवार में पत्नी के अलावा दो छोटे बच्चे हैं.
यह भी पढ़ें : ज़हरीली शराब से मौत के मामले में कांग्रेस ने योगी सरकार पर हमला बोला
यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने की जनसुनवाई, मौके पर ही समस्याओं का निराकरण
यह भी पढ़ें : VIDEO : मोनू दुबे की चुनौती मैं विकास दुबे नहीं हूँ का जवाब देने जेसीबी लेकर पहुंची पुलिस
यह भी पढ़ें : VIDEO : मोनू दुबे ने पुलिस को चेताया, मैं विकास दुबे नहीं हूँ
जानकारों का कहना है कि ब्लूटूथ डिवाइस में विस्फोट की कई वजहें होती हैं. बहुत ज्यादा समय तक चार्ज किये जाने की वजह से भी विस्फोट हो सकता है. बहुत ज्यादा देर तक इस्तेमाल की वजह से इसकी बैटरी गर्म हो जाने की वजह से भी वह फट सकती है.