जुबिली न्यूज डेस्क
कोरोना वायरस का सबसे पहले मामला चीन के वुहान शहर में आया था। इसी को लेकर ब्रिटेन के शोधकर्ताओं ने एक अध्य्यन किया है।
शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन के जरिए यह अनुमान लगाया है कि चीन में कोरोना संक्रमण का सबसे पहला मामला अक्टूबर 2019 में आया होगा।
ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ केंट के शोधकर्ताओं ने एक मेडिकल जर्नल में अपनी ये रिपोर्ट प्रकाशित की है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि कंजर्वेशन साइंस के तरीकों का इस्तेमाल कर शोधकर्ताओं ने पाया कि सार्स-कोविड-2 का पहला मामला अक्टूबर से मध्य नवंबर, 2019 के बीच आया होगा।
यह भी पढ़ें : …तो अब दिल्ली भाजपा में भी सब ठीक नहीं है?
यह भी पढ़ें : टोक्यो ओलंपिक की तैयारी में नहीं छोड़ी कोई कसर
यह भी पढ़ें : जलवायु परिवर्तन ने बदला भारतीय मानसून का मिजाज़
हालांकि, चीन प्रशासन के अनुसार कोविड-19 का पहला मामला दिसंबर 2019 में दर्ज किया गया जिसे वुहान के सीफूड मार्केट से जोड़कर देखा जाता है।
लेकिन ब्रिटेन के शोधकर्ताओं का कहना है कि “बहुत बड़ी संभावना है कि कोरोना वायरस ने सबसे पहले 17 नवंबर को किसी इंसान को संक्रमित किया हो जिसके बाद यह जनवरी 2020 तक दुनिया के कई देशों में फैल गया।”
लिहाज़ा, इस वायरस की उत्पत्ति का वुहान के सीफूड मार्केट से शायद कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि यह पहले ही फैल रहा था।
यह भी पढ़ें : जो बाइडन के खाते से एक वेश्या को हुआ साढ़े 18 लाख का भुगतान
यह भी पढ़ें : मुंबई में पेट्रोल 104 रुपये तो चेन्नई में 99 रुपये के करीब
यह भी पढ़ें : पीएम संग बैठक से पहले फारूक ने महबूबा के बयान से किया किनारा
इसी साल, मार्च के अंत में चीन और डब्ल्यूएचओ द्वारा प्रकाशित एक संयुक्त अध्ययन रिपोर्ट में यह स्वीकार किया गया था कि वुहान में कोरोना वायरस के भारी प्रकोप से पहले ही यह संक्रमण शायद छिटपुट तरीके से इंसानों में फैल रहा था।