लखनऊ। ओलंपिक दिवस-2021 (ओलंपिक डे) के अवसर पर खेलों को प्रोत्साहित करने व आगामी टोक्योे ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियोें को शुभकामनाएं देने के लिए उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वावधान में ओलंपिक डे क्विज का आयोजन उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन बोट क्लब पर किया गया।
सामाजिक दूरी के नियमों के साथ आयोजित क्विज का संचालन करते हुए यूपी रोइंग एसोसिएशन के महासचिव सुधीर शर्मा ने प्रतिभागियों से ओलंपिक मूवमेंट से जुडे़ प्रश्न पूछे जिनमें कई प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
ओलंपिक डे क्विज के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (कोषाध्यक्ष, भारतीय ओलंपिक संघ) व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पवन सिंह चौहान (समाजसेवी, उपाध्यक्ष यूपी रोइंग एसोसिएशन) ने क्विज के प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने अपने आर्शीवचन में कहा कि खिलाड़ी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अभ्यास करे और हालत सामान्य होते ही फिर से खेल आयोजित होंगे। उन्होंने वर्तमान कोरोना काल में लगातार दूसरे साल ओलंपिक डे क्विज के आयोजन को सराहा।
दिए गए ओलंपिक मूवमेंट अवार्ड
इस अवसर पर डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने हरीश शर्मा (भूतपूर्व सचिव, यूपी रोइंग एसोसिएशन), विनय कुमार सिंह (कोषाध्य़क्ष हैंडबाॅल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया), मनीष कक्कड़ (कोषाध्यक्ष, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन) व पवन सिंह चौहान को ओलंपिक मूवमेंट अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया।
इन्होंने दिए सही जवाब
रितिशा, सुदीप कुमार, डा.ज्ञानेश्वर शुक्ला, अभय कुमार सिंह, जसपाल सिंह, शुभम बलूनी, जयभारत दुबे, डा.वर्षा कुमारी, अंश रावत, हितेश बत्रा, समित केसरी, कल्पेेंद्र मिश्रा।
इस अवसर पर एके त्रिपाठी (वरिष्ठ संयुक्त सचिव, यूपी एथलेटिक्स एसोेसिएशन), जसपाल सिंह (महासचिव, कराटे एसोसिएशन ऑफ़ यूपी), रविन कपूर (सचिव यूपी तैराकी एसोसिएशन), आनंद किशोर पाण्डेय (सह सचिव, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन), मो.तौहीद (कार्यालय सचिव यूपी ओलंपिक एसोसिएशन), पुनीत अग्रवाल (संयुक्त सचिव, यूपी टेनिस एसोसिएशन), प्ले फिट स्पोर्ट्स फाउंडेशन के संस्थापक फैसल रईस व अन्य मौजूद थे।