- महासचिव बने जीएस सिंह, कोषाध्यक्ष बने शिवेंद्र मोहन
- राज्य मे शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए लागू होगी नयी कार्ययोजना
यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन (यूपीएसआरए) की रविवार को गोमतीनगर स्थित बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में हुई वार्षिक सामान्य सभा की बैठक में अगले चार साल (2021-2024) की कार्यकारिणी के हुए चुनावों में अध्यक्ष पद पर जौनपुर के सांसद श्री श्याम सिंह यादव को सर्वसम्मति से फिर अध्यक्ष चुन लिया गया। ये उनका तीसरा कार्यकाल होगा।
इसी के साथ महासचिव पद पर जीएस सिंह और कोषाध्यक्ष के पद पर शिवेंद्र मोहन चुने गए। वही निवर्तमान महासचिव रामेंद्र कुमार शर्मा नयी कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष चुने गए। इसके साथ अन्य पदों पर निर्वाचन का सभी सदस्यों ने हर्षध्वनि के साथ समर्थन किया।
चुनाव परिणाम की घोषणा चुनाव अधिकारी जस्टिस श्री अनुराग कुमार (रिटायर्ड) ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ आनंदेश्वर पांडेय (कोषाध्यक्ष, भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन व महासचिव यूपी ओलंपिक एसोसिएशन) व यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के पर्यवेक्षक डॉ सुधर्मा सिंह (संयुक्त सचिव, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन) का कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया।
महासचिव जी एस सिंह ने सभी जिलों में शूटिंग के स्तर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए संकल्प लिया व सभी सदस्यों से खेल को बढ़ाने हेतु नए विचारों को साझा करने को कहा। अध्यक्ष श्याम सिंह यादव ने कहा कि अगली बैठक मे राज्य मे शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए नयी कार्ययोजना के साथ आगे बढ़ा जाएगा।
चुनी गयी कार्यकारिणी
- अध्यक्ष : श्याम सिंह यादव,
- वरिष्ठ उपाध्यक्ष : जगदीश मधोक,
- उपाध्यक्ष : महिपाल सिंह यादव, डॉ अशोक रैना, श्री रामेंद्र कुमार शर्मा, श्री साद बिन आसिफ,
- महासचिव : जीएस सिंह,
- संयुक्त सचिव (प्रशासन) : सत्येंद्र कुमार
- संयुक्त सचिव : अरुण कुमार कौशल, श्री रोमी शिव, श्री मनोज शर्मा, श्री रोहित जैन
- कोषाध्यक्ष : शिवेंद्र मोहन
- कार्यकारिणी सदस्य : प्रभाकर गुप्ता, सत्येंद्र कुमार चौहान, जयप्रकाश सिंह, प्रमोद कुमार, अजय कुमार, दलजीत सिंह, अनीश सिंह, विशाल सिंह