खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन का मैच रद्द
जुबिली स्पेशल डेस्क
साउथम्पटन। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच का पहला दिन बारिश में धुल गया। दूसरे दिन 64.4 ओवर का मैच हो सका. खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन का मैच रद्द कर दिया गया।
इससे पूर्व कप्तान विराट कोहली की नाबाद 40 रन की शानदार पारी और उनकी उपकप्तान अजिंक्या रहाणे (नाबाद 22) के साथ चौथे विकेट के लिए 111 गेंदों में 46 रन की साझेदारी के बद पर भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में दूसरे दिन शनिवार को तीसरे सत्र में खराब रौशनी के चलते खेल रूके जाने तक तीन विकेट पर 143 रन बनाकर कुछ हदतक अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
अजिंक्य रहाणे 29 और कप्तान विराट कोहली 44 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 58 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है। उधर भारतीय कप्तान विराट कोहली लय में दिख रहे हैं और विकेट पर डटे हुए है।
इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट में अपने 7500 रन पूरे कर लिए है। भारत के छठवें खिलाड़ी बन गए है जिन्होंने ये कारनामा किया है।
इससे पूर्व दूसरे दिन शनिवार को भारतीय टीम ने ठोस शुरुआत करते हुए लंच तक दो विकेट खोकर 69 रन बनाये। भारतीय पारी के 21वें ओवर में काइल जेमिसन की ऑफ स्टंप के जरा सा बाहर पड़ी गेंद रोहित के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर तीसरी स्लिप में खड़े टिम साउदी के हाथों में समा गयी ।
रोहित ने 68 गेंदों पर 34 रन का योगदान दिया। इस दौरान उन्होंने छह चौके जड़े जबकि जबकि गिल ने 64 गेंदों पर 28 रन में तीन चौके लगाए। गिल को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नील वेगनर ने पावेलियन जब उनकी आउटस्विंगर गिल के बल्ले को छूती हुई विकेटकीपर बीजे वाटलिंग के हाथों में समा गयी। भारत का पहला विकेट 62 और दूसरा विकेट 63 के स्कोर पर गिरा।
हालांकि इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली ने फिर लंच तक का शेष समय सुरक्षित निकाल लिया। पुजारा 54 गेंदों में आठ रन बना पाए थे कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की अंदर आती गेंद पर पुजारा पगबाधा हो गए। पुजारा ने इस फैसले के खिलाफ डीआरएस नहीं लिया और वापस पवेलियन चल दिए।
भारत का प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा।
न्यूजीलैंड का प्लेइंग XI: डेवोन कॉनवे, टॉम लैंथम, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, काइल जैमिसन, बीजे वॉटलिंग, कोलिन डि ग्रैंडहोम, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, नील वैगनर।