जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव होना है लेकिन यहां पर सियासी सरगर्मी लगातार बढ़ रही है। अगर बात बीजेपी की जाये तो सत्ता में वापसी के लिए उसने कमर कस ली है।
हालांकि बीच-बीच में योगी सरकार में बदलाव की खबरे भी जोर पकड़ती नजर आ रही थी। कहा जा रहा था बहुत जल्द योगी सरकार में बड़ा फेरबदल हो सकता है लेकिन फिलहाल अभी कुछ देखने को नहीं मिला है।
हालांकि गुजरात कैडर के 1988 बैच के आईएएस अरविंद कुमार शर्मा को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल विधान सभा चुनाव से पहले बीजेपी ने बड़ा दांव खेलते हुए अरविंद कुमार शर्मा को बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष बना दिया है।
हालांकि उनको मिली इस नई जिम्मेदारी को लेकर लोगों में हैरानी है। वहीं अर्चना मिश्रा और अमित वाल्मीकि प्रदेश मंत्री बना दिया गया है। माना जा रहा है कि बीजेपी ने अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखकर इस तरह का बड़ा कदम उठाया है।
उधर राजनीति के जानकारों की माने तो बीजेपी ने बीजेपी कुछ सियासी समीकरण को देखते हुए इस तरह का कदम उठाया है। गुजरात कैडर के 1988 बैच के आईएएस अरविंद कुमार शर्मा पीएम मोदी के करीबी बताये जाते हैं।
गुजरात कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा का रिटायरमेंट साल 2022 था, लेकिन उन्होंने अचानक स्वैच्छिक सेवानिवृत्त लेकर सभी को चौंका दिया। शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अति विश्वसनीय अधिकारियों में से एक रहे हैं।
पीएमओ में उनकी पकड़ को देखते हुए माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की सियासत में उनकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण होने जा रही है। कहा जा रहा है कि शर्मा की प्रशासनिक दक्षता का लाभ लेने के लिए उन्हें योगी मंत्रिमंडल में अहम दायित्व भी सौंपा जा सकता है।