जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ । कोरोना काल में उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार सक्रिय रही है। इतना ही नहीं उसने लोगों को कोरोना से बचाने के लिए सड़कों पर दिन-भर ड्यूटी की है। हालांकि कुछ लोग कोरोना काल में मास्क न लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। ऐसे लोगों पर पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है।
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश पुलिस ने ने चालान और जुर्माने से 183 करोड़ 38 लाख 48 हजार रुपए की रकम वसूली है। उत्तर प्रदेश पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मार्च 2020 से 15 जून 2021 तक चालान और जुर्माने से 183 करोड़ 38 लाख 48 हजार रुपए अच्छी रकम वसूली है।
जुर्माना वसूलने के मामले में यूपी पुलिस ने सारे रिकॉर्ड को तोड़ डाले है । उत्तर प्रदेश ने बताया है कि कोरोना काल में लॉक डाउन, वीकेंड कफ्र्यू, मास्क न लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने, तय सीमा से अधिक लोगों को वाहन में बिठाने जैसे मामले में यूपी पुलिस ने जुर्माना वसूला है।
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने मीडिया को दिये बयान में बताया है कि 89 करोड़ 73 लाख 18 हजार रुपए केवल मॉस्क न लगाने वालों से वसूले गए हैं। उन्होंने बताया है कि वीकेंड कफ्र्यू में भी जमकर नियम तोड़े गए है।
यह भी पढ़ें : निवेश के लिए सबसे बेहतर प्रदेश बना उत्तर प्रदेश
इस दौरान यूपी पुलिस ने वीकेंड कफ्र्यू तोडऩे पर 5 लाख 11हजार 661 लोगों पर एक्शन लेते हुए 2 लाख 70 हजार 320 एफआईआर भी दर्ज की गई और 96 हजार 82 वाहन सीज किए गए।
इतना ही नहीं मास्क न लगाने पर 55 लाख 13 हजार 238 चालान भी किए गए है। उन्होंने कहा कि मार्च 2020 से अबतक कुल 21 हजार 785 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आये हैं जबकि 176 पुलिसकर्मी को अपनी जान कोरोना की वजह से गवानी पड़ी है। इसके आलावा मार्च 2020 से अबतक कुल 21 हजार 404 नेगेटिव हो चुके हैं और 160 पुलिसकर्मियों की इलाज अब भी चल रहा है।
यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड ने जारी की मार्किंग स्कीम, जानें कैसे बनेगा रिजल्ट
यह भी पढ़ें : ब्लैक फंगस के मामलों ने बढ़ाई चिंता, मुंबई में 3 बच्चों को गंवानी पड़ी आंख
यह भी पढ़ें : छह दिन किया हाईकमान का इंतजार फिर पायलट ने थाम लिया स्टेयरिंग