जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने मिशन 2023 के तहत काम करना शुरू कर दिया है. चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जनता के बीच किस तरह से जाना है इसकी बाकायदा ट्रेनिंग दी जा रही है. इस ट्रेनिंग में एक तरफ कांग्रेस का इतिहास पढ़ाया जा रहा है तो दूसरी तरफ बीजेपी और आरएसएस के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जा रही है.
आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया. इस शिविर का पूरा कार्यक्रम पूरी तरह से गोपनीय रखा गया. शिविर में प्रशिक्षण ले रहे कांग्रेसियों को देश की आज़ादी में कांग्रेस के योगदान से लेकर आज़ादी के बाद देश के विकास में किये गए कांग्रेस के योगदान के बारे में जानकारियाँ दी गईं.
शिविर में बीजेपी और आरएसएस के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को बताया गया कि चुनाव में जनता के बीच जाने से पहले बेहतर होगा कि बीजेपी और आरएसएस का इतिहास भी जान लिया जाए.
यह भी पढ़ें : सीएम योगी की हुंकार : किसी ने नहीं चलाई हमारी जैसी सरकार
यह भी पढ़ें : सीखचों के पीछे पहुंचा मुख्तार को एम्बुलेंस मुहैया करने वाला आनंद
यह भी पढ़ें : छह दिन किया हाईकमान का इंतजार फिर पायलट ने थाम लिया स्टेयरिंग
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बिना परीक्षा पास करने का अहसान क्यों किया सरकार
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि जिन लोगों ने जंगे आजादी में अपनी उंगली तक नहीं कटाई वह अब देश को राष्ट्रवाद पढ़ाने निकले हैं. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को यह बात अच्छी तरह से समझनी चाहिए कि उनका राष्ट्रवाद भी फर्जी है.