जुबिली न्यूज डेस्क
एक फास्ट फूड रेस्तरां को पुलिसवालों को मुफ्त बर्गर नहीं देना मंहगा पड़ गया। पुलिस ने रेस्तरा के कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया।
जी हां, पाकिस्तान के लाहौर शहर में पिछले सप्ताह पुलिस ने कथित तौर पर मुफ्त बर्गर न देने पर एक फास्ट फूड रेस्तरां के 19 कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया था।
शनिवार की रात पुलिस ने जॉनी एंड जुगनू नाम के रेस्तरां के सभी कर्मचारियों को गिरफ्तार करके उन्हें पूरी रात अपनी हिरासत में रखा।
जॉनी एंड जुगनू की कई सारी ब्रांच हैं, उन्होंने एक बयान जारी कर कहा है कि उनके किसी रेस्टॉरेंट पर ऐसा पहली बार नहीं हुआ है।
वहीं इस घटना में शामिल 9 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार पाकिस्तानी पंजाब के आईजी इनाम गनी के हवाले से कहा गया है, “किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। नाइंसाफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर एक को सजा दी जाएगी।”
जॉनी एंड जुगनू ने अपने फेसबुक पेज पर बताया है कि इस घटना से दो दिन पहले पुलिसकर्मियों के एक समूह ने कथित तौर पर उनसे मुफ्त बर्गर मांगा था।
यह भी पढ़ें : क्या है जदयू का ‘मिशन कांग्रेस’?
यह भी पढ़ें : आप नेता ने भाजपा पर लगाया हमले का आरोप
“जब हमने उनके मुफ्त बर्गरों की मांग, जो कि उनके लिए बहुत आम बात है, को नहीं माना तो उन्होंने हमारे स्टाफ को धमकाया और चले गए. लेकिन इसके अगले दिन वो वापस आए और हमारे स्टाफ का उत्पीडऩ किया और उन्हें बेतुकी दलीलें देकर उन पर दबाव डाला।”
बयान में आगे कहा गया है, “11 जून को कुछ पुलिसकर्मियों ने आकर और बिना कोई वजह बताए मैनेजर को हिरासत में ले लिया। उसके बाद उन्होंने हमारे पूरे स्टाफ को गिरफ्तार किया जिनमें किचन स्टाफ और दूसरे मैनेजर शामिल थे।”
यह भी पढ़ें : ऑपरेशन टीएमसी से कैसे निपटेगी भाजपा ?
यह भी पढ़ें : अब केरल कांग्रेस में मची कलह
जॉनी एंड जुगनू ने यह भी बताया कि उनके स्टाफ को किचन बंद करने की भी अनुमति नहीं दी गई जिसकी वजह से ‘फ्ऱायर खुले रहे गए और कस्टमर अपने ऑर्डरों का इंतजार करते रहे।’
रेस्तरां के अनुसार उनके स्टाफ को सात घंटे तक हिरासत में रखा गया और पुलिस ने उन्हें ‘ सिर्फ मुफ्त बर्गर न देने की वजह से धक्के दिए और प्रताडि़त किया।’