जुबिली न्यूज डेस्क
आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को आरोप लगाया कि बीजेपी ने दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास पर हमला कराया है।
मंगलवार को संजय सिंह ने ट्विटर पर वीडियो संदेश के जरिए इस बारे में जानकारी दी।
सांसद ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मेरे घर पर हमला हुआ है। चाहे मेरी हत्या कर दो, मगर कान खोलकर सुन लो भाजपाइयों प्रभु श्री राम के नाम पर बनने वाले मंदिर में चंदा चोरी नही करने दूंगा।”
इसी बीच, उन्होंने हिंदी समाचार चैनल ABP News को बताया, “मेरा घर नॉर्थ एवेन्यू में है। राष्ट्रपति के घर से 100 मीटर दूर है। यहां हमला इसलिए हुआ, क्योंकि मैंने राम मंदिर में चंदा चोरी से जुड़ा मुद्दा उठाया। मैं यह चोरी नहीं होने दूंगा। मुझ पर हमला हो या कुछ और…पर मैं डरने नहीं वाला। मैं चंदा चोरों को जेल भिजवाकर दम लूंगा।”
आप सांसद ने दावा किया है कि हमलावर राम मंदिर घोटाले को लेकर आक्रोशित थे। वे घर के बाहर नारेबाजी भी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी मिलीं धमकियों को लेकर शिकायत की थी…पर उन पर कोई सुनवाई न हुई। मुझे धमकी दी गई थी कि मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया जाएगा। चूंकि, दिल्ली में पुलिस केंद्र के अधीन हैं, इसलिए देख लीजिए क्या हो रहा है। अगर सरकार कार्रवाई नहीं करेगी, तो मैं इन चंदा चोरों को जेल भिजवा कर रहूंगा।
संजय सिंह ने कहा कि 48 घंटे (चंदा चोरी से जुड़ा मुद्दा उठाए) हो गए, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा मेरे घर पर हमला कर दिया गया। मेरी ओर से शिकायत जा चुकी है। पुलिस वाले कुछ लोगों को पकड़कर ले गए हैं। पर कार्रवाई को उम्मीद नहीं है।
यह भी पढ़ें : ऑपरेशन टीएमसी से कैसे निपटेगी भाजपा ?
यह भी पढ़ें : अब केरल कांग्रेस में मची कलह
मेरे घर पर हमला हुआ है और चाहे मेरी हत्या कर दो, मगर कान खोलकर सुन लो भाजपाइयों प्रभु श्री राम के नाम पर बनने वाले मंदिर में चंदा चोरी नही करने दूँगा। @SanjayAzadSln pic.twitter.com/HkLZUNGktU
— Ajit Tyagi (@_AjitTyagi) June 15, 2021
वहीं इस मामले में नई दिल्ली के डीसीपी दीपक यादव ने कहा कि संजय सिंह के आवास पर लगी नेम प्लेट पर कालिख पोतने की कोशिश की गई। दो लोग इस मामले में हिरासत में ले लिए गए हैं। हालांकि, किसी को भी चोट नहीं आई है। फिलहाल जांच-पड़ताल की जा रही है।
क्या है मामला
मालूम हो कि आप के राज्यसभा सदस्य और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह और समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रहे एवं अयोध्या के पूर्व विधायक पवन पांडे ने रविवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए उसकी जांच सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से कराने की मांग की थी।
यह भी पढ़ें : लालू यादव से अखिलेश की मुलाक़ात से यूपी की सियासत गर्म
यह भी पढ़ें : राम मंदिर ट्रस्ट में घोटाले के आरोपों पर राहुल-प्रियंका ने क्या कहा
नेताओं का आरोप है कि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने संस्था के सदस्य अनिल मिश्रा की मदद से दो करोड़ रुपए कीमत की जमीन 18.5 करोड़ रुपए में खरीदी। यह सीधे-सीधे धन शोधन का मामला है और सरकार इसकी सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय से जांच कराये।