जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाक़ात करने क्या पहुँच गए यूपी का तो सियासी पारा ही चढ़ गया. सियासी गलियारों में इस मुलाक़ात को 2022 के चुनाव से जोड़कर देखा जाने लगा.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव झारखंड में चारा घोटाला मामले में जेल में थे. लम्बे समय से बीमारी की वजह से जेल प्रशासन ने उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया था. एम्स में स्वास्थ्य लाभ के दौरान ही उन्हें अदालत से ज़मानत मिल गई.
ज़मानत के बावजूद लालू यादव ने पटना जाना सही नहीं समझा क्योंकि कोरोना महामारी का दौर चल रहा है. उनके पटना लौटते ही उनसे मुलाक़ात करने वालों की भीड़ लग जायेगी. यही वजह है कि लालू ने दिल्ली में ही रहने का फैसला किया.
दिल्ली में भी जीतन राम मांझी समेत तमाम नेताओं ने लालू यादव से मुलाक़ात की. तीन दिन पहले लालू ने दिल्ली में परिवार के साथ अपना जन्मदिन भी मनाया. तमाम नेताओं की लालू से मुलाक़ात से बिहार की सियासत तो गर्मा ही गई थी अब अखिलेश यादव की मुलाक़ात के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत भी गर्म हो गई है.
यह भी पढ़ें : इस अफवाह के बाद वैक्सीन से दूर हो गया मेरठ का मुसलमान
यह भी पढ़ें : सिंधिया को भेंट किये बेशर्म के फूल, फिर…
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बिना परीक्षा पास करने का अहसान क्यों किया सरकार
यह भी पढ़ें : ज्यादा ब्याज का लालच देकर ठग लिए 290 करोड़ रुपये
लालू और अखिलेश की मुलाक़ात को कुछ महीनों बाद उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि लालू यादव और मुलायम सिंह यादव आपस में रिश्तेदार हैं. अखिलेश यादव ने लालू से मुलाकात के बाद खुद भी यही जानकारी दी है कि वह लालू यादव के स्वास्थ्य की जानकारी लेने उनके घर गए थे.