जुबिली न्यूज डेस्क
देश में कोरोना की दूसरी लहर थमती नजर आ रही है। पिछले कुछ दिनों से आ रहे नये मामलों की संख्या राहत देने वाले हैं लेकिन मौतों की संख्या चिंताजनक है।
देशभर में बीते 24 घंटों में सामने आने वाले कोरोना संक्रमण के नये मामलों में सोमवार को भी गिरावट दर्ज की गई। पूरे देश में कुल 70,421 नए मामले सामने आए हैं, लेकिन इस दौरान संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा चिंता बढ़ाने वाला रहा।
पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना संक्रमण से कुल 3,921 लोगों की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बिना परीक्षा पास करने का अहसान क्यों किया सरकार
यह भी पढ़ें : बंगाल में क्या ये BJP नेता भी लौटेंगे ‘ममता की छांव’ में
वहीं भारत में कोरोना महामारी के कुल संक्रमण मामलों की दर अब 2.95 करोड़ से अधिक है जबकि इसके कारण जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा 3.74 लाख है।
रविवार को देश में 80,834 नए मामलों का पता चला था जो कि 2 अप्रैल के बाद से सबसे कम मामले थे।
अब भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव केस भी 10 लाख से नीचे आ गए हैं। फिलहाल भारत में कोरोना के 9,73,158 सक्रिय मामले हैं।
इसी के साथ अब देश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,95,10,410 हो गई है। वहीं, इस संक्रमण ने अब तक 3,74,305 मरीजों की जान ले ली है।
जिन पांच राज्यों में पिछले 24 घंटे के अंदर सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं, उनमें सबसे ऊपर तमिलनाडु है। इसके बाद केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश हैं। नए मामलों में से 71.88 फीसदी केस इन्हीं पांच राज्यों में से आए हैं, अकेले तमिलनाडु में ही 19.9 फीसदी नए मामले दर्ज हुए हैं।
यह भी पढ़ें : ज्यादा ब्याज का लालच देकर ठग लिए 290 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें : कोरोना को लेकर चीन की यह रिसर्च उड़ा देगी दुनिया की नींद
यह भी पढ़ें : मछली के लिए एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए बाराती