जुबिली स्पेशल डेस्क
महान भारतीय फर्राटा धावक मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल मिल्खा सिंह अब इस दुनिया में नहीं रही। दरअसल कोरोना से उनका निधन रविवार को हो गया है।
जानकारी के मुताबिक मिल्खा सिंह अपनी पत्नी के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके हैं क्योंकि वे अभी भी आईसीयू में हैं। निर्मल मिल्खा 85 की है और कई दिनों से कोरोना से लड़ रही थी लेकिन रविवार को उनकी सांसों ने उनका साथ छोड़ दिया।
उनके परिवार की ओर से कहा गया कि ‘हमें आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि निर्मल मिल्खा सिंह का आज शाम 4 बजे कोविड के चलते निधन हो गया।
परिवार ने कहा कि पंजाब सरकार में महिला खेल निदेशक और भारतीय महिला राष्ट्रीय वॉलीबॉल टीम की पूर्व कप्तान रहीं निर्मल जी ने अंत तक कोरोना के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी।
वह मिल्खा परिवार की रीढ़ की हड्डी थीं। दूसरी ओर फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह अब भी बीमार है और उन्हें सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है। इस वजह से अभी भी आईसीयू में भर्ती है।