जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों के अफवाह फैलाई गई है कि कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों को बच्चे नहीं होंगे, साथ ही उन्हें जान बचाना भी मुश्किल हो जाएगा. इस अफवाह के बाद मुसलमानों ने वैक्सीन से दूरी बना ली.
मेरठ के विधायक रफीक अंसारी ने अपने परिवार के साथ वैक्सीन लगवाकर लोगों से कहा कि वैक्सीन लगाने से महामारी से बचेंगे, जान नहीं जायेगी. अफवाहों में न आयें क्योंकि जान है तो जहान है.
यह भी पढ़ें : सिंधिया को भेंट किये बेशर्म के फूल, फिर…
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बिना परीक्षा पास करने का अहसान क्यों किया सरकार
यह भी पढ़ें : ज्यादा ब्याज का लालच देकर ठग लिए 290 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें : कोरोना को लेकर चीन की यह रिसर्च उड़ा देगी दुनिया की नींद
मेरठ के जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रवीण गौतम ने भी बताया कि मेरठ में मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में वैक्सीन लगवाने वालों का प्रतिशत बहुत कम है. विधायक रफीक अंसारी ने कहा कि कई इलाकों में लोग कम पढ़े-लिखे हैं, वह रोज़ कमाते और खाते हैं. यही वजह है कि भड़काने में जल्दी आ जाते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने खुद अपने परिवार के साथ वैक्सीन लगवाई है. मैं शहर में घूमकर लोगों को जागरूक कर रहा हूँ.