जुबिली स्पेशल डेस्क
मुम्बई। देश में इस समय मॉसून शुरू हो गया है। ऐसे में कई राज्यों में बारिश होनी शुरू हो गई है। मुम्बई में भी मॉनसून आ गया है। मुंबई में सड़कों पर बारिश का पानी लबालब भरता नजर आ रहा है।
मुम्बई में शानिवार को तेज बारिश की वजह से चांदीवली से लेकर मुंबई के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है।
उधर चांदीवली इलाके के शिवसेना विधायक जलजमाव को देखकर भड़क गए है और उन्होंने बड़ा कदम उठाते हुए कॉन्ट्रेक्टर (ठेकेदार) को ऑन द स्पॉट ही सजा दे डाली है।
दरअसल नाले की ठीक से सफाई होने का आरोप लगाकर शिवसेना विधायक दिलिप लांडे कॉन्ट्रेक्टर को तलब किया और उसे जलजमाव वाले पानी के बीच ही बिठाकर उसे कचरे से नहला दिया। इस दौरान शिवसेना विधायक दिलिप ने कॉन्ट्रेक्टर को सबके सामने बहुत कुछ कहा भी है।
समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी कर पूरी घटना का जिक्र किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कॉन्ट्रेक्टर को गंदे पानी में बैठाकर उसके ऊपर कचरा डाला जा रहा है।
इस दौरान स्थानीय लोग भी वहां पर मौजूद थे। इस दौरान कॉन्ट्रेक्टर बार-बार ऐसा नहीं करने को कह रहा है लेकिन विधायक पूरे गुस्से में नजर आ रहे हैं और उन्होंने उसकी एक नहीं सुनी।
#WATCH | Mumbai: Shiv Sena MLA from Chandivali, Dilip Lande makes a contractor sit on water logged road & asks workers to dump garbage on him after a road was waterlogged due to improper drainage cleaning
He says, "I did this as the contractor didn't do his job properly" (12.6) pic.twitter.com/XjhACTC6PI
— ANI (@ANI) June 13, 2021
यह भी पढ़ें : … और पुलिस ने ध्वस्त कर दिया एक मन्दिर
यह भी पढ़ें : शादीशुदा शिक्षक नाबालिग छात्रा से रखे था अवैध सम्बन्ध, पंचायत ने कहा शादी करो
इसके साथ ही कॉन्ट्रेक्टर को गंदे पानी में बैठाकर उसके ऊपर कचरा डालने को कहा है। बता दें कि मुम्बई अक्सर मॉनसून के दिनों में इस तरह स्थिति पैदा हो जाती है। इस वजह से आम इंसानों काफी परेशानी उठानी पड़ती है। सड़को और रेल की पटरियों पर पानी भर जाता है।
यह भी पढ़ें : अनुप्रिया और निषाद के बाद राजभर पर भाजपा की निगाह
यह भी पढ़ें :…तो क्या जितिन प्रसाद योगी सरकार में बनेगे मंत्री
यह भी पढ़ें : जितिन प्रसाद को जॉइनिंग में TPS Rawat के मुक़ाबले तोला भर भी तवज्जो नहीं!