जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दोनों ट्विटर पर खूब सक्रिय रहते हैं। ऐसे में दोनों के फॉलोअर्स लगातार बढ़ रहे हैं।
हालांकि अखिलेश यादव ने फॉलोअर्स की संख्या ट्विटर पर बढ़ती नजर आ रही है। आलम तो यह है कि अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी के फॉलोअर्स की संख्या ट्विटर पर बराबर हो गई है।
दोनों के 14.1 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। अखिलेश व योगी दोनों सोशल मीडिया पर खासकर माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर सक्रिय रहते हैं।
अक्सर अखिलेश अपने ट्वीट के माध्यम से सरकार को घेरते हैं। दरअसल डिजिटल मीडिया के इस दौर में दोनों नेता किसी भी घटना की जानकारी व किसी भी तरह प्रतिक्रिया ट्विटर पर देते हैं।
हालांकि यह पहला मौका है जब दोनों के फॉलोअर्स की संख्या बराबर हुई है। अखिलेश यादव ने जुलाई 2009 में ट्विटर ज्वाइन किया था जबकि सीएम योगी आदित्यनाथ सितंबर 2015 में ट्विटर पर आए।
यह भी पढ़ें : VIDEO : इस शख्स ने एक नहीं कर डाली 37 वीं शादी, देखें खूबसूरत दुल्हन
यह भी पढ़ें : वैक्सीन की दोनों डोज़ लेने के बाद युवक पहुँच गया इमरजेंसी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी लगातार ट्विटर पर लोकप्रिय हो रहे हैं। उन्होंने केवल साढ़े चार साल का कार्यकाल पूरा करने के दौरान उनके फॉलोअर्स की संख्या लगातार बढ़ती रही।
इस दौरान योगी ट्वीट के माध्यम से अपनी सरकारों के काम की उपलब्धियां बतानी हों या विरोधी पर हमले करना ही क्यों न हो। हालांकि दोनों नेताओं के बीच इन दिनों जु़बानी जंग भी खूब देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें : अनुप्रिया और निषाद के बाद राजभर पर भाजपा की निगाह
यह भी पढ़ें :…तो क्या जितिन प्रसाद योगी सरकार में बनेगे मंत्री
यह भी पढ़ें : जितिन प्रसाद को जॉइनिंग में TPS Rawat के मुक़ाबले तोला भर भी तवज्जो नहीं!
यह भी पढ़ें : CM योगी के अचानक से दिल्ली पहुंचने के क्या है मायने