जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। देश इस समय कोरोना के कहर से जूझ रहा है। आलम तो यह है कि कोरोना की दूसरी लहर में लगातार मौते हो रही है। हालांकि सरकार कोरोना को काबू करने के लिए कई तरह के कदम उठा रही है।
इतना ही नहीं वैक्सीनेशन को लेकर सरकार लगातार लोगों से अपील कर रही है लेकिन वैक्सीन को लेकर भी सरकार और विपक्ष के बीच कई बार विवाद देखने को मिला है।
यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जारी सियासत के बीच मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने भी अपनी राय रखी है।
दरअसल उन्होंने टीकाकरण को लेकर कहा है कि मैंने हमेशा टीकाकरण का समर्थन किया है, और मैं इसकी सराहना करती हूं कि भैया (अखिलेश यादव) ने भी इसका समर्थन किया है।
कभी नहीं से देर बेहतर…इसे सकारात्मक रूप में देखा जाना चाहिए और राजनीति नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही मुलायम कुनबे के ज्यादातर लोग वैक्सीन लगवान रहे हैं।
I have always supported vaccination, & I appreciate that bhaiya (Akhilesh Yadav) has also supported it. 'Better late than never'… It should be seen in a positive light and not politicised: SP leader Aparna Yadav on SP leader and former CM Akhilesh Yadav encouraging vaccination pic.twitter.com/bHD7LYRMUU
— ANI UP (@ANINewsUP) June 8, 2021
बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुरुआती दिनों में वैक्सीन को लेकर अपनी अजीब राय रखी थी और अखिलेश ने कहा था कि बीजेपी की वैक्सीन वो नहीं लगवाएंगे।
हालांकि अब उनके सुर बदले हुए नजर आ रहे हैं और वैक्सीन लगवाने को तैयार है। यह भी रोचक है समाजवादी पार्टी के संरक्षक मु़लायम सिंह यादव ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन की डोज ली थी। इसके बाद अखिलेश की वैक्सीन को लेकर राय बदल गई और कहा कि जनाक्रोश को देखते हुए आखऱिकार सरकार ने कोरोना के टीके के राजनीतिकरण की जगह ये घोषणा करी कि वो टीके लगवाएगी।
हम भाजपा के टीके के ख़िलाफ़ थे पर ‘भारत सरकार’ के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे व टीके की कमी से जो लोग लगवा नहीं सके थे उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं।
जनाक्रोश को देखते हुए आख़िरकार सरकार ने कोरोना के टीके के राजनीतिकरण की जगह ये घोषणा करी कि वो टीके लगवाएगी।
हम भाजपा के टीके के ख़िलाफ़ थे पर ‘भारत सरकार’ के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे व टीके की कमी से जो लोग लगवा नहीं सके थे उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 8, 2021
वहीं इससे पूर्व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई थी।