Wednesday - 30 October 2024 - 6:32 PM

खबर का असर : लोहिया कर्मचारियों के रिलीविंग पर होगा सकारात्मक निर्णय

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के नौ कर्मचारियों की संबद्धता खत्म करने का मामला मंगलवार को सुलझता नजर आ रहा है।

दरअसल लोहिया कर्मचारियों की समस्या को लेकर अतुल मिश्रा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा से मुलाकात कर इस मामले को लगभग सुलझा लिया है।

दरअसल डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान से सम्बद्ध होकर कार्य कर रहे 9 कर्मचारियों को संस्थान से निकाले जाने का मामला लगातार तूल पकड़ रहा था।

बता दें कि इस पूरे मामले को ‘जुबिली पोस्ट’ लगातार कवर कर रहा है। ऐसे में जुबिली पोस्ट की खबर का असर मंगलवार की शाम-शाम होते देखने को मिला जब प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा ने कर्मचारियों की समस्याओं पर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण के लिए भरोसा दिलाया है।

इस संबंध में मंगलवार को परिषद के पदाधिकारियों ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव से भेंट कर पूरे प्रकरण से अवगत कराया।

कोरोना काल में नौ कर्मचारियों की संबद्धता खत्म कर दी गई। इस संबंध में मंगलवार को परिषद के पदाधिकारियों ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव से भेंट कर पूरे प्रकरण से अवगत कराया।

परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा ने बताया कि उक्त प्रकरण के सम्बंध में प्रमुख सचिव चिकिसा शिक्षा आलोक कुमार से डी डी त्रिपाठी व अनिल कुमार के साथ एनेक्सी में भेंट हुई ।

यह भी पढ़े : लोहिया अस्पताल की दुर्दशा के जिम्मेदार अब कर रहे तालिबानी आदेश

ये भी पढ़े:  CM योगी की इस घोषणा से PMSA क्यों हुआ नाराज 

ये भी पढ़े:   लोहिया संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के तुगलकी फरमान को वापस लेने की मांग

जिसमें विस्तृत चर्चा हुई व सारे पूर्व के सहमतियों से सम्बंधित पत्र को दिखा कर रिलीविंग ऑर्डर को निरस्त करने का अनुरोध किया गया जिसपर उन्होंने आश्वस्त किया की प्रकरण पर शीघ्र ही अपेक्षानुसार सकरात्मक निर्णय लिया जाएगा।
उन्होंने कर्मचारियों से अपील की कि वर्तमान परिवेश में कोविड 19 के कहर को देखते हुए पूर्ण निष्ठा से जनता की सेवा करे। कर्मचारियों के साथ कोई अन्याय नही होगा सरकार कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति गम्भीर है। इससे पूर्व

परिषद के महामंत्री अतुल मिश्र का आरोप है कि लोहिया अस्पताल का संस्थान में विलय हो चुका है। शासन के निर्देश पर कर्मचारियों को प्रतिनियुक्त पर तैनात किया गया।

कुछ कर्मचारी प्रतिनियुक्त से रह गए थे। उन्हें संबद्ध किया गया था। अब संस्थान प्रशासन ने उन्हें मूल विभाग में भेज दिया है। सात जून को संस्थान की निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कर्मचारियों के लिए सकारात्मक निर्णय नहीं लिया।

मंगलवार को परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल में सम्मिलित लोहिया कर्मचारी अस्तित्व बचाओ मोर्चा के अध्यक्ष डीडी त्रिपाठी, उपाध्यक्ष अनिल कुमार, राजेश श्रीवास्तव, सहित आदि पदाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक से भेंट की।

उसके बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार से भेंट की। कर्मचारियों ने रिलीविंग आदेश को रद्द करने की मांग की।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com